विराट-अनुष्का ने इस तरह मनाया अपना पहला करवा चौथ, देखें तस्वीरें
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

शनिवार को देशभर में करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा था. यह विराट और अनुष्का का पहला करवा चौथ था. विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में दोनों को ट्रेडिशनल अवतार में देखा जा सकता है. दोनों ने एक दूसरे के लिए स्पेशल मैसेज भी लिखें. विराट ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, "मेरी जिंदगी, मेरा संसार, करवा चौथ."

अनुष्का ने विराट के लिए लिखा कि, "मेरा चांद, मेरा सूरज, मेरा तारा, मेरा सब कुछ..सभी को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं."

यह भी पढ़ें:-  विराट-अनुष्का का ये वीडियो नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा

बता दें कि शनिवार को विराट की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम नें वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा एक दिवसीय मैच खेला था. विराट ने इस मैच में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 119 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाए. विराट की इस शानदार पारी के बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 284 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन मेजबान टीम 47.4 ओवरों में 240 रन ही बना सकी. पुणे में खेले गए इस एक दिवसीय मैच को जीतकर विंडीज ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.