ONDC Online Food Delivery: Swiggy-Zomato नहीं, इस प्लेटफार्म पर मिल रहा है सबसे सस्ता खाना, ऐसे करना होगा ऑनलाइन आर्डर

भारत सरकार ने ONDC यानि ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स लॉन्च किया है. जिसपर लोगों को कमीशन नहीं देना पड़ता है. ONDC के आने के बाद ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी ऐप्स जैसे स्विगी-जोमैटो को कड़ी टक्कर मिलने वाली है.

(Photo credits: Pixabay)

ONDC Food Order: अगर आप भी ऑनलाइन खाना मंगाते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. आप अपना पसंदीदा खाना आधे रेट पर भी मंगवा सकते हैं. इसके लिए कोई ऑफर या कोई कूपन की जरुरत नहीं है. भारत सरकार ने ONDC यानि ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स लॉन्च किया है. जिसपर लोगों को कमीशन नहीं देना पड़ता है. ONDC के आने के बाद ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी ऐप्स जैसे स्विगी-जोमैटो को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. ONDC से खाना आर्डर करने पर आपको जोमाटो-स्विगी के मुकाबले कम पैसा देने पड़ेंगे.

ONDC पर ऐस कर सकते हैं खाना आर्डर  

  1. ONDC से फूड आर्डर करने के लिए आप पेटीएम ऐप या मैजिकपिन का इस्तेमाल करें
  2. अगर आप पेटीएम से ONDC के जरिये खाना मंगाना चाहते हैं तो सबसे पहले ऐप ओपन करें.
  3. नीचे स्क्रॉल करें फिर, फूड एंड ग्रोसरी सेक्शन में जाएं.
  4. यहां आपको ONDC स्टोर्स दिखेगा.
  5. अब अपने फेवरेट रेस्टोरेंट पर क्लिक करें और खाना आर्डर करें.
  6. इसके बाद पेमेंट के लिए चेकआउट करें.

ONDC के लिए कोई एक ऐप नहीं है, और प्लेटफ़ॉर्म ने उपयोगकर्ताओं के लिए चुनने के लिए कई ऐप के साथ साझेदारी की है. स्विगी और ज़ोमैटो हर ऑर्डर पर रेस्तरां से 25-30% कमीशन लेते हैं, ओएनडीसी केवल 2-4% कमीशन लेता है. इसके अलावा, ONDC वर्तमान में शुरुआती उपयोगकर्ताओं के लिए छूट की पेशकश कर रहा है, जिससे यह भारतीय उपभोक्ताओं के लिए और भी आकर्षक हो गया है. ONDC ने पिछले 2 महीने में करीब 25 गुना की ग्रोथ दर्ज की है.

ओएनडीसी के प्रचार का लाभ उठाने के लिए, यूजर्स तत्काल रुपये प्राप्त करने के लिए प्रोमो कोड ONDC50 दर्ज कर सकते हैं. जैसे-जैसे अधिक से अधिक लोग ONDC के फायदों के बारे में जानेंगे, वैसे-वैसे यह प्लेटफॉर्म भारत के फूड ऑर्डरिंग उद्योग में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा.

Share Now

\