Food During Sex: व्हीप्ड क्रीम से स्ट्रॉबेरी तक लवमेकिंग के दौरान इन खाद्यपदार्थों का करें इस्तेमाल
सेक्स ज्यादा रोमांचक हो ये कौन नहीं चाहता है, सभी सेक्स में या लवमेकिंग में हर बार कुछ नया चाहते हैं. रोजाना वही घिसी पीटी हुई सेक्स लाइफ से सभी बोर हो चुके हैं. हर इंसान अपनी सेक्स लाइफ में कुछ नया चाहता है. अगर आप भी अपनी बोरिंग सेक्स लाइफ से उब चुके हैं तो हम आपके लिए लाए हैं.
सेक्स ज्यादा रोमांचक हो ये कौन नहीं चाहता है, सभी सेक्स में या लवमेकिंग में हर बार कुछ नया चाहते हैं. रोजाना वही घिसी पीटी हुई सेक्स लाइफ से सभी बोर हो चुके हैं. हर इंसान अपनी सेक्स लाइफ में कुछ नया चाहता है. अगर आप भी अपनी बोरिंग सेक्स लाइफ से उब चुके हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं, कुछ जबरदस्त लवमेकिंग आइडियाज जिन्हें अपनाने के बाद आप कुछ नया एक्सपीरियंस करेंगे.
लवमेकिंग के दौरान अपने बेडरूम में कुछ खाद्यपदार्थ का इस्तेमाल करें, सच में ये बहुत ही शानदार आइडिया हो सकता है. ऐसे कुछ फ्रूट्स हैं जो सेक्स से पहले मजा दोगुना कर देते हैं. बहुत से लोग सेक्स को हॉट और कामुक बनाने के लिए खाद्यपदार्थो का उपयोग करते हैं और इसमें कोई बुरी बात नहीं है. ऐसे कुछ फ्रूट्स है जिनका इस्तेमाल लव मेकिंग के समय करने से सेक्स का मजा दोगुना हो जाता है.
यह भी पढ़ें: Anal Sex for the First Time: पहली बार करने जा रहे हैं एनल सेक्स तो इन 5 बातों का रखें खास ख्याल
चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी: लवमेकिंग के लिए चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी और व्हीप्ड क्रीम का उपयोग करना सदियों पुराना आइडिया है जो कभी पुराना नहीं हो सकता है. ज्यादा रोमांस बढ़ाने के लिए आँखों को ब्लाइंड फोल्ड कर लें और उसके बाद अपने पार्टनर के मुंह में चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी डालना शुरू कर दें. अगर लवमेकिंग में सिर्फ स्ट्रॉबेरी आपके लिए पर्याप्त नहीं है तो आप आम, अनार और कीवी का भी उपयोग कर सकते हैं.
आइसक्यूब: अपने पार्टनर की आंखों पर पट्टी बंधी हुई रहने दें, क्योंकि इसलिए वजह से आपका पार्टनर ये जानने के लिए उत्तेजित होगा कि आप आगे क्या करने वाले हैं? बर्फ के टुकड़ों का उपयोग करना उतना ज्यादा सेक्सी नहीं हो सकता जितना कि वे पोर्न में दिखाते हैं, लेकिन यह निश्चित रूप से आपके साथी के इरोजेनस ज़ोन को गुदगुदी कर सकता है, जिससे वे अत्यधिक उत्तेजित हो जाते हैं.
व्हीप्ड क्रीम: अपने पार्टनर के पेट और उसके स्तनों पर कुछ व्हीप्ड क्रीम लगाएं और इसे धीरे-धीरे चाट जाएं. आप अपने पार्टनर के निपल्स को पोप्सिकल की नोक से छूने के लिए कहें और फिर उसे धीरे-धीरे चाटने के लिए कहें.
पॉपसिकल: लवमेकिंग में आइसक्रीम स्टिक, पॉपसिकल, या लॉलीपॉप का इस्तेमाल करें. इससे आपके पार्टनर की उत्तेजना और बढ़ जाएगी.
लवमेकिंग में खाद्यापर्थों का उपयोग करना रोमांस बढ़ाने का शानदार तरीका है. लेकिन अपने वजाइनल या पर्सनल पार्ट में खाद्यपदार्थ डालने की कोशिश न करें. ये रोमांचक तो हो सकता है लेकिन अगर आपकी स्किन बहुत संवेदनशील है ओ आपको जोखिम उठाना पड़ सकता है.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.