World Television Day 2019: सूचना और मनोरंजन का महत्वपूर्ण जरिया है टीवी, जानिए वर्ल्ड टेलीविजन डे मनाए जाने का कारण, इतिहास और महत्व

टेलीविजन हर किसी के जीवन का एक अहम हिस्सा है, जो सूचना प्रदान करने और हमारा मनोरंजन करने में अहम भूमिका निभाता है. संचार में टीवी की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका है, इससे रूबरू कराने के लिए हर साल 21 नवंबर को वर्ल्ड टेलीविजन डे मनाया जाता है.

वर्ल्ड टेलीविजन दिवस 2019 (Photo Credits: Pixabay)

World Television Day 2019: टेलीविजन (Television) हर किसी के जीवन का एक अहम हिस्सा है, जो सूचना (Information) प्रदान करने और हमारा मनोरंजन (Entertainment) करने में अहम भूमिका निभाता है. संचार में टीवी (TV) की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका है, इससे रूबरू कराने के लिए हर साल 21 नवंबर को वर्ल्ड टेलीविजन डे (World Television Day) मनाया जाता है. टेलीविजन को लोकतंत्र (Democracy) की आधारशिला भी माना जाता है, जो न सिर्फ दुनिया भर के लोगों और देशों को प्रभावित करने वाले मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ा सकता है, बल्कि लोगों तक महत्वपूर्ण जानकारियां पहुंचाने का यह एक बेहतरीन जरिया भी है. इस दिन टीवी की भूमिका पर चर्चा की जाती है. चलिए जानते हैं वर्ल्ड टेलीविजन डे का इतिहास और महत्व.

वर्ल्ड टेलीविजन डे का इतिहास

साल 1996 के दिसंबर महीने में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) ने 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस मनाए जाने की घोषणा की थी. इस ऐलान के साथ ही संयुक्त राष्ट्र ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सांस्कृतिक विविधता के स्तंभ का जश्न मनाया. बता दें कि 21 नवंबर को ही पहले वर्ल्ड टेलीविजन फोरम की स्थापना की गई थी. इस फोरम की स्थापना के उपलक्ष्य में ही हर साल 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र की मानें तो टेलीविजन समकालीन दुनिया में संचार और वैश्वीकरण के लिए एक प्रतीक का प्रतिनिधित्व करता है.

वर्ल्ड टेलीविजन डे का महत्व

विश्व की समस्याओं और संघर्षों के प्रति दुनियाभर के लोगों का ध्यान केंद्रित करने के अलावा सुरक्षा और शांति के प्रयासों को जन-जन तक पहुंचाने में टेलीविजन काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस दिवस को मनाए जाने का उद्देश्य एक ऐसा मंच उपलब्ध कराना था, जहां सूचना के माध्यम के तौर पर टीवी के महत्व पर चर्चा की जा सके. दरअसल, टीवी न सिर्फ जनमत को प्रभावित करता है, बल्कि बड़े-बड़े फैसलों पर भी असर डालता है, इसलिए इस दिवस का उद्देश्य बदलती दुनिया में टीवी के योगदान से लोगों को रूबरू कराना भी है. यह भी पढ़ें: World Hello Day 2019: विश्व हैलो दिवस क्यों मनाया जाता है, जानिए इसका इतिहास और महत्व

इस दिन विश्व टेलीविजन दिवस को बढ़ावा देने के लिए लोग एकत्रित होते हैं, जिनमें लेखक, पत्रकार और ब्लॉगर शामिल हैं. ये सभी लोग प्रसारण मीडिया, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए इस दिवस का प्रचार करते हैं. लोकतंत्र, शांति और विश्व में स्थिरता स्थापित करने में टेलीविजन के महत्व को समझाने के लिए इस दिन कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

गौरतलब है कि टेलीविजन हम सभी को दुनिया की महत्वपूर्ण जानकारियों से रूबरू कराता है और यह सूचनाओं व जानकारियों के माध्यम से हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनाने में भी सहायता प्रदान करता है. ऐसे में टीवी मीडिया के योगदान को समझने के साथ-साथ उसे मजबूत बनाने का प्रयास भी करना चाहिए. टेलीविजन की भूमिका के प्रति जन जागरूकता के मकसद से ही हर साल विश्व टेलीविजन दिवस मनाया जाता है.

Share Now

\