World Teachers' Day 2020 Messages: विश्व शिक्षक दिवस पर अपने टीचर्स को भेजें ये शानदार हिंदी Quotes, Facebook Greetings, GIF Images, WhatsApp Wishes, SMS, Wallpapers और दें शुभकामनाएं
विश्व शिक्षक दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

World Teachers' Day 2020 Messages in Hindi: भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teachers' Day) मनाया जाता है, जबकि उसके ठीक एक महीने बाद 5 अक्टूबर को दुनिया भर में विश्व शिक्षक दिवस (World Teachers' Day) मनाया जाता है. दरअसल, भारत में देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvapalli Radhakrishan) की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है, जिसका मकसद भारत में शिक्षकों के महत्व को बढ़ावा देना और उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं के लिए उनका सम्मान करना है, जबकि विश्व शिक्षक दिवस दुनिया में शिक्षा का महत्व और उसमें शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका व उसकी जिम्मेदारियों को समझाने के लिए मनाया जाता है. दरअसल दुनिया के सभी देशों ने इस दिवस के लिए अलग-अलग तारीख निर्धारित कर रखे हैं. समाज में शिक्षकों के प्रति सहयोग को बढ़ावा देने और शिक्षक की जिम्मेदारियों का एहसास कराने के लिए यूनेस्को में साल 1994 से विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है.

विश्व शिक्षक दिवस दुनिया भर के सभी शिक्षकों (Teachers) के लिए समर्पित एक खास दिन है और इस दिन उनका सम्मान किया जाता है और उनके प्रति आभार जताया जाता है. आप भी अपने शिक्षकों को टीचर्स डे के ये शानदार हिंदी मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, वॉट्सऐप विशेज, एसएमएस, वॉलपेपर्स भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- जल जाता है वो दीये की तरह,

कई जीवन रोशन कर जाता है,

कुछ इस तरह गुरु अपना फर्ज निभाता हैं.

विश्व शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

विश्व शिक्षक दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

2- मां-बाप की मूरत है गुरु,

इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु.

विश्व शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

विश्व शिक्षक दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

3- हर राह आसान हो जाती है,

जब गुरु का साथ मिलता है,

फिर चाहे कितने ही आए जीवन में बदलाव,

गुरु के चरणों में ही आराम मिलता है.

विश्व शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

विश्व शिक्षक दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Happy Teachers’ Day 2020 Messages: अपने शिक्षक से कहें हैप्पी टीचर्स डें, इन हिंदी Facebook Greetings, Quotes, GIF Images, WhatsApp Stickers, HD Images, SMS, Wallpapers के जरिए दें बधाई

4- सबसे अच्छा शिक्षक वही होता है,

जो आपके सवालों का जवाब देने के बजाय,

आपके भीतर स्वयं उत्तर खोजने की,

चिंगारी को जलाने में मदद करता है.

विश्व शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

विश्व शिक्षक दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

5- जो बनाए हमें इंसान,

और दे सही गलत की पहचान,

देश के उन निर्माताओं को,

हम करते हैं आज प्रणाम.

विश्व शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

विश्व शिक्षक दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

चीन में शिक्षक दिवस को लेकर काफी मतभेद हैं. साल 1932 में चीन की सरकार ने शिक्षक दिवस 27 अगस्त को मनाने की घोषणा की थी, लेकिन इसे वापस ले लिया गया, फिर साल 1985 में यह ऐलान किया गया कि 10 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाएगा, लेकिन बहुत से लोग चाहते हैं कि कंफ्यूशियस के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए. पहले रूस में शिक्षक दिवस अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह को मनाया जाता था, लेकिन साल 1994 में तय किया गया कि यहां 5 अक्टूबर को शिक्षक दिवस मनाया जाएगा. अमेरिका में शिक्षक दिवस पूरे हफ्ते मनाया जाता है. ईरान में मशहूर प्रोफेसर अयातुल्लाह मोर्तेजा की याद में 2 मई को शिक्षक दिवस मनाया जाता है.