World Photography Day 2021 Messages in Hindi: आज यानी 19 अगस्त को दुनिया भर में वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day) यानी विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जा रहा है. इस दिवस से जुड़े इतिहास की बात करें तो करीब 182 साल पहले घटी एक घटना के बाद से विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी. इस दिवस को मनाने की शुरुआत फ्रांस में 9 जनवरी 1839 से हुई थी. दरअसल, उस दौरान डॉगोरोटाइप प्रक्रिया का ऐलान किया गया था, जिसे विश्व की पहली फोटोग्राफी (Photography) प्रक्रिया माना जाता है, जिसके आविष्कार का श्रेय फ्रांस के जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर को जाता है. इसके बाद 19 अगस्त 1839 को फ्रांस की सरकार ने इस आविष्कार की घोषणा करते हुए इसका पेटेंट प्राप्त किया था. तब से इस दिवस को मनाया जाने लगा.
विश्व फोटोग्राफी दिवस का उद्देश्य इसके प्रति लोगों नें जागरूकता पैदा करना, इससे जुड़े विचारों को साझा करना और फोटोग्राफी के क्षेत्र में लोगों को आने के लिए प्रोत्साहित करना है. इस खास अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स को अपने दोस्तों-परिचितों के साथ शेयर करके उन्हें हैप्पी वर्ल्ड फोटोग्राफी डे विश कर सकते हैं.
1- आंसुओं में भी एक विशाल समंदर होता है,
जिसे सिर्फ प्रेम करने वाला ही देख पाता है,
एक फोटोग्राफर किसी व्यक्ति के छोटे पलों में,
खुशियों का एक विशाल समंदर ढूंढ लाता है.
हैप्पी वर्ल्ड फोटोग्राफी डे
2- सुंदरता सभी चीजों में देखी जा सकती है,
सौंदर्य को देखना और उसकी रचना करना,
आपकी उस कल्पनाशीलता को दिखाता है,
जिसे आप कैमरे के जरिए तस्वीरों में कैद करते हैं.
हैप्पी वर्ल्ड फोटोग्राफी डे
3- अपने कैमरे से आप जो तस्वीर लेते हैं,
दरअसल वह आपकी कल्पना होती है,
जिसे आप वास्तव में देखना चाहते हैं...
हैप्पी वर्ल्ड फोटोग्राफी डे
4- जब आप कैमरे की नजर से,
दुनिया को देखना शुरू करते हैं,
तो एक अलग ही दुनिया दिखती है,
जो बहुत ही खूबसूरत होती है...
हैप्पी वर्ल्ड फोटोग्राफी डे
5- फोटोग्राफी महसूस करने का,
प्यार करने का एक तरीका है,
कैमरे से ली गई तस्वीर यादगार बन जाती है,
जो उन छोटे-छोटे लम्हों की याद दिलाती हैं,
जिन्हें हम अक्सर भूल जाते हैं...
हैप्पी वर्ल्ड फोटोग्राफी डे
विश्व फोटोग्राफी दिवस उन लोगों को समर्पित है, जिन्होंने खास पलों को तस्वीरों में कैद कर उन्हें हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बना दिया. दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं. जिन्होंने अपनी फोटोग्राफी के शौक को अपने करियर के तौर पर चुना. फोटोग्राफी के शौकीन अक्सर अपनी जिंदगी के खास पलों को कैमरे में कैद करते उसे हमेशा के लिए यादगार बना देते हैं. ऐसे ही फोटोग्राफरों को प्रोत्साहित करने के लिए ही इस दिवस को सेलिब्रेट किया जाता है.