World Contraception Day 2020: गर्भनिरोधक (Contraception) के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को उनके यौन स्वास्थ्य (Sexual Health) व परिवार नियोजन (Family Planning) के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 26 सितंबर को विश्व गर्भनिरोधक दिवस (World Contraception Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने की शुरुआत 26 सितंबर 2007 से हुई थी. दुनिया के कई देशों में यौन स्वास्थ्य (Sexual Health) जागरूकता और युवा पीढ़ी को इसके बारे में सही जानकारी देने के लिए इस दिन खास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस दिवस को मनाने का मकसद जनसंख्या नियंत्रण (Population Control) भी है. बात करें भारत की तो यहां विश्व गर्भनिरोधक दिवस के दिन एनजीओ और अस्पतालों की मदद से गर्भ निरोध के प्रति शहरों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को जागरूक किया जाता है. चलिए जानते हैं इस दिवस का इतिहास, महत्व.
विश्व गर्भनिरोधक दिवस का इतिहास
विश्व गर्भनिरोधक दिवस एक अभियान है जिसका मकसद गर्भनिरोध के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना और विभिन्न जन्म नियंत्रण विकल्पों के बारे में लोगों को जानकारी देना है. यह एक वार्षिक विश्वव्यापी अभियान है, जिसे साल 2007 में लॉन्च किया गया था, तब से हर साल 26 सितंबर को यह दिवस मनाया जा रहा है.
विश्व गर्भनिरोधक दिवस का महत्व
यौन स्वास्थ्य और परिवार नियोजन में गर्भनिरोधक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसका उपयोग करने के कई फायदे हैं जैसे इससे अनचाहे गर्भ को रोका जा सकता है और जनसंख्या नियंत्रण में भी इसकी अहम भूमिका होती है. इस दिन नवविवाहित दंपत्तियों और अन्य लोगों को गर्भनिरोधक साधनों के प्रति जागरूक किया जाता है. विश्व गर्भनिरोधक दिवस यौन और प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में सही ज्ञान फैलाने के हित के साथ 15 अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठनों, सरकारी संगठनों और वैज्ञानिक और चिकित्सा समाजों के गठबंधन द्वारा समर्थित है. यह भी पढ़ें: Lockdown के दौरान 2 करोड़ से अधिक कपल्स गर्भ निरोधकों से वंचित, जनसंख्या स्थिरीकरण को लग सकता है बड़ा झटका
डब्ल्यूसीडी की रिपोर्ट में खुलासा
डब्ल्यूसीडी की रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत के 21 राज्यों में 94.5 फीसदी विवाहित महिलाओं को गर्भनिरोध के उपायों व इस्तेमाल किए जाने वाले साधनों के बारे में जानकारी है, बावजूद इसके केवल 50 फीसदी महिलाएं ही गर्भनिरोध संसाधनों का इस्तेमाल कर रही हैं. इसके साथ ही 44 फीसदी विवाहित महिलाओं को यह पता है कि वे इन संसाधनों का इस्तेमाल नहीं करती हैं.
बहरहाल, विश्व गर्भनिरोधक दिवस के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ ही इसके बारे में जानकारी देना भी महत्वपूर्ण है. यौन स्वास्थ्य के बारे में बात करना अभी भी कई देशों में वर्जित है, लेकिन इस दिन आप लोगों को गर्भनिरोधकों के बारे में जानकारी देने का प्रयास कर सकते हैं. गर्भनिरोधकों के उपयोग के बारे में अपने परिवार, दोस्त और अन्य प्रियजनों से बात कर सकते हैं. आप हैशटैग #WorldContraceptionDay का उपयोग करके सोशल मीडिया पर अवलोकन के बारे में डिटेल्स भी शेयर कर सकते हैं.