शुभ विश्वकर्मा पूजा! दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करें ये हिंदी Messages, WhatsApp Wishes, Quotes और GIF Greetings
इस साल 17 सितंबर 2025 को विश्वकर्मा पूजा का पर्व मनाया जा रहा है. ऐसी मान्यता है कि उन्होंने महादेव का त्रिशूल, सुदर्शन चक्र तथा अन्य देवी-देवताओं के अस्त्र-शस्त्र एवं सोने की लंका, द्वारका में भगवान श्रीकृष्ण के महल, इंद्रदेव के स्वर्गलोक इत्यादि का निर्माण किया था. विश्वकर्मा पूजा का यह त्योहार शिल्पकारों, कारीगरों, इंजीनियरों और मशीनों से जुड़े कार्यस्थलों के लिए खास महत्व रखता है. इस दिन लोग अपने घरों, कार्यालयों, फैक्ट्री में मशीनरी एवं कल-पुर्जों की पूजा करते हैं.