Vishwakarma Jayanti 2023 Wishes: विश्वकर्मा जयंती की इन हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
विश्वकर्मा जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

Vishwakarma Jayanti 2023 Wishes in Hindi: देवताओं के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा जी (Bhagwan Vishwakarma) की पूजा का पर्व वैसे तो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, हर साल 16 या 17 सितंबर को मनाया जाता है. इस संसार के पहले इंजीनियर भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती (Vishwakarma Jayanti)  गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्सों में फरवरी महीने यानी माघ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को मनाई जाती है, जिसके हिसाब से इस साल विश्वकर्मा जयंती 3 फरवरी 2023 को मनाई जा रही है. इस दिन भगवान विश्वकर्मा को प्रसन्न करने के लिए कारखानों और फैक्ट्रियों में मशीनो वो उपकरणों की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि ऐसा करने से करोबार में बढ़ोत्तरी होती है और आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.

भगवान विश्वकर्मा भगवान सूर्य के ससुर हैं और वे मृत्यु के देवता यमराज व युमना के नाना हैं. विश्वकर्मा जयंती पर उनकी पूजा करने से व्यक्ति के सभी बिगड़े काम बनते हैं. विश्वकर्मा जयंती की लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं. इस अवसर पर आप भी इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- विश्वकर्मा की करो जयकार,

करते सब पर सदा ही उपकार,

इनकी महिमा सबसे है न्यारी,

हे भगवान अर्ज सुन लो हमारी.

विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

विश्वकर्मा जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

2- जय-जय श्री भुवना विश्वकर्मा,

कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा,

श्री अरु विश्वकर्मा माहि,

विज्ञानी कहे अंतर नाहि.

विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

विश्वकर्मा जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

3- हर दुखियारे की विपदा दूर करो,

संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो,

ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले,

मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले.

विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

विश्वकर्मा जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

4- तुम हो सकल सृष्टि करता ,

ज्ञान सत्य जग हित धर्ता ,

तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे,

आपके दर्शन को हम भक्त तरसे.

विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

विश्वकर्मा जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

5- अद्भुत सकल सृष्टी कर्ता,

सत्य ज्ञान सृष्टी जग हित धर्ता,

अतुल तेज तुम्हारो जग माही,

कोई विश्वमही जानत नाही.

विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

विश्वकर्मा जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

विश्वकर्मा जयंती के दिन स्नान आदि करके स्वच्छ कपड़े पहनकर एक चौकी पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित करें. इसके साथ ही घर में रखे औजारों और मशीनों की पूजा करें. इसके साथ ही घर में रखे महत्वपूर्ण उपकरणों को धूप-दीप जरूर दिखाना चाहिए. विश्वकर्मा पूजा के दिन मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.