
Vat Savitri Vrat 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को सुहागन महिलाएं (Married Women) अपने पति की दीर्घायु और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना से वट सावित्री का व्रत करती हैं, जबकि ग्रेगोरियन कैलेंडर के हिसाब से आज (26 मई 2025) देश के कई हिस्सों में महिलाएं वट सावित्री (Vat Savitri) का पर्व मना रही हैं. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन सावित्री ने वट वृक्ष की पूजा करके अपने पति सत्यवान के प्राणों को यमराज से छुड़ा लिया था, तभी से इस व्रत (Vat Savitri Vrat) को करने की परंपरा चली आई है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर वट वृक्ष की पूजा करके सत्यवान और सावित्री की कथा सुनती हैं. इस पर्व पर पूजा करने के लिए महिलाएं नए वस्त्र धारण करके सोलह श्रृंगार करती हैं, क्योंकि इसका विशेष महत्व बताया जाता है.
वट सावित्री के दिन व्रती महिलाएं सज-संवरकर अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना से पूजा-अर्चना करती हैं. अगर आपने भी यह व्रत रखा है और आपके पास सजने के लिए ज्यादा समय नहीं है तो हम आपको झटपट सोलह श्रृंगार करके तैयार होने के कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनका पालन करके आप चंद मिनटों में सज-संवरकर तैयार हो सकती हैं.
आउटफिट का करें चयन
अगर आप किसी वजह से वट सावित्री के लिए नए कपड़े खरीद नहीं पाई हैं तो कोई दिक्कत नहीं है. आपके पास अगर कोई अच्छा सूट या साड़ी है तो आप उसे निकालकर प्रेस कर लें, लेकिन ध्यान रहे कि सूट या साड़ी का रंग लाल, हरा या पीला हो.
ज्लेवरी भी है जरूरी
वट सावित्री के व्रत में शुभ रंग के कपड़ों के अलावा सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए गहने पहनना भी जरूरी है. इस मौके पर अपने लुक को कंप्लीट करने लिए सिंपल, लेकिन सुंदर ज्वेलरी चुनें. आजकल मिनिमल ज्वैलरी कैरी करने का ट्रेंड जोरों पर है, इसलिए हल्की-फुल्की ज्वेलरी कैरी करें और अपने लुक को आकर्षक बनाएं. यह भी पढ़ें: Vat Savitri 2025 Messages: हैप्पी वट सावित्री! सखी-सहेलियों संग शेयर करें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, GIF Greetings और Photo SMS
हैवी मेकअप से बचें
गर्मियों का मौसम चल रहा है, ऐसे में वट सावित्री के दिन ज्यादा हैवी मेकअप करना आपकी सुंदरता को खराब भी कर सकता है, जबकि इस मौके पर आप मिनिमल मेकअप करके अपने लुक को शानदार बना सकती हैं. इसके लिए चेहरे पर बीबी क्रीम या हल्का फाउंडेशन लगाएं. इसके बाद ब्लश, हाइलाइटर, काजल और आईशैडो से अपने मेकअप को कंप्लीट करें.
ऐसी लिपस्टिक लगाएं
कई महिलाएं डार्क आउटफिट के साथ डार्क कलर की लिपस्टिक अप्लाई कर लेती हैं, जिससे लुक खराब लगने लगता है. ऐसे में अगर आपने डार्क कलर के आउटफिट को कैरी किया है तो यह सुनिश्चित करें कि आपकी लिपस्टिक का रंग हल्का हो. इसके साथ ही इसका भी ख्याल रखें कि यह लंबे समय तक टिकने वाली हो.
ये श्रृंगार है सबसे ज्यादा जरूरी
वट सावित्री के व्रत के लिए कपड़े, मेकअप, हेयरस्टाइल और लिपस्टिक जैसी चीजों का चयन करने के बाद यह सुनिश्चित करें कि आपने बिंदी, सिंदूर, बिछिया और मंगलसूत्र भी पहन लिया है, क्योंकि ये चीजें एक विवाहित महिला के श्रृंगार के लिए सबसे ज्यादा जरूरी मानी जाती हैं. इनके बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा माना जाता है.