Vat Savitri 2025 Messages: हैप्पी वट सावित्री! सखी-सहेलियों संग शेयर करें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, GIF Greetings और Photo SMS
वट सावित्री 2025 (Photo Credits: File Image)

Vat Savitri 2025 Messages in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या को सुहागन स्त्रियां (Married Women) वट सावित्री का व्रत (Vat Savitri Vrat) रखती हैं, जिसकी तारीख अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से बदलती रहती है. इस साल 26 मई 2025 को महिलाएं इस व्रत को कर रही हैं. सुहागन महिलाओं के लिए इस व्रत को बेहद खास माना जाता है, इसलिए इस दिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु, अच्छी सेहत और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना से व्रत रखकर श्रद्धाभाव से वट वृक्ष की पूजा करती हैं. इस दिन महिलाएं सुबह उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर व्रत का संकल्प लेती हैं और सोलह श्रृंगार करके वट वृक्ष के जड़ में जल अर्पित करके कुमकुम लगाती हैं, फिर धूप-दीप प्रज्जवलित करके वट वृक्ष पर कच्चा सूत लपेटते हुए उसकी कम से कम 7 या 108 परिक्रमा करती हैं.

वट सावित्री के व्रत का पालन करने से महिलाओं को सुखद और संपन्न दांपत्य जीवन के साथ-साथ सुख-शांति का भी आशीर्वाद मिलता है. कहा जाता है कि वट वृक्ष के तने में भगवान विष्णु, जड़ में ब्रह्मा और शाखाओं में भगवान शिव का वास होता है, इसलिए यह वृक्ष हिंदू धर्म में पूजनीय है. इस अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस के जरिए सखी-सहेलियों से हैप्पी वट सावित्री कह सकती हैं.

1- बिना खाए पिए व्रत करना,
प्रेम की अटूट परिभाषा है,
हम यूं ही प्रेम बंधन में बंधे रहें,
मेरे दिल की बस यही आशा है.
हैप्पी वट सावित्री

वट सावित्री 2025 (Photo Credits: File Image)

2- एक फेरा स्वास्थ्य के लिए,
एक फेरा प्रेम के लिए,
एक फेरा दीर्घायु के लिए,
एक फेरा आपके और मेरे,
अटूट सुंदर संबंध के लिए.
हैप्पी वट सावित्री

वट सावित्री 2025 (Photo Credits: File Image)

3- माथे की बिंदिया चमकती रहे,
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे,
पैरों की पायल छनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे.
हैप्पी वट सावित्री

वट सावित्री 2025 (Photo Credits: File Image)

4-  सुख-दुख में हम तुम,
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म,
हम पति-पत्नी बन आएंगे.
हैप्पी वट सावित्री

वट सावित्री 2025 (Photo Credits: File Image)

5- आपका साथ मुझे जीवन भर मिले,
हर सुख-दुख में आप सदा मेरे संग रहें.
हैप्पी वट सावित्री

वट सावित्री 2025 (Photo Credits: File Image)

इस पर्व से जुड़ी प्रचलित कथा के अनुसार, कहा जाता है कि जब मृत्यु के देवता यमराज सावित्री के पति सत्यवान के प्राण हरकर जाने लगते हैं, तब सावित्री भी उनके पीछे चल देती हैं. अपने पत्नी धर्म की बात करते हुए सावित्री यमराज से कहती हैं कि जहां भी उनके पति जाएंगे, वो उनके पीछे-पीछे वहां जाएंगी. ऐसी मान्यता है कि सावित्री के इस पतिव्रता धर्म को देखकर यमराज काफी प्रसन्न हो जाते हैं और सावित्री के पति सत्यवान के प्राण वापस लौटा देते हैं, इसलिए महिलाएं इस व्रत को अपने पति लंबी उम्र और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना से बड़े ही भक्तिभाव के साथ करती हैं.