Vat Purnima 2019 Wishes And Messages: अखंड सौभाग्य का पर्व है वट पूर्णिमा, इन शानदार WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, HD Wallpapers और Photo SMS के जरिए दें बधाई
हैप्पी वट पूर्णिमा 2019 (Photo Credits: File Image)

Vat Purnima 2019 Wishes And Messages: रविवार 16 जून 2019 को अखंड सौभाग्य का पर्व वट पूर्णिमा (Vat Purnima 2019)  मनाया जा रहा है. यह त्योहार ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा (Jyestha Purnima) तिथि को मनाया जाता है और सुहागन महिलाओं (Married Women) के लिए इस तिथि का काफी महत्व बताया जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र (Husband's Long Life) के लिए वट पूर्णिमा का व्रत रखती हैं और  सोलह श्रृंगार करके वट वृक्ष यानी बरगद के पेड़  (Banyan Tree) की पूजा करती हैं. इस दौरान सावित्री और सत्यवान की कथा पढ़ी व सुनी जाती है और पूजन करके वट वृक्ष की परिक्रमा की जाती है.

अखंड सौभाग्य के पर्व वट पूर्णिमा पर आप किसी को बधाई न दें, ऐसा कैसे हो सकता है, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, HD Wallpapers और Photo SMS, जिन्हें भेजकर आप अपने दोस्तों, प्रियजनों और करीबियों के लिए वट पूर्णिमा के पर्व को खास बना सकते हैं.

1- आज मुझे आपका खास इंतजार है,

ये खास पर्व है वट पूर्णिमा का,

आपकी लंबी उम्र की मुझे दरकार है,

घर जल्दी आना आपके दीदार का इंतजार है,

आपके लिए सब छोड़ बैठा आपका प्यार है.

वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Happy Vat Purnima 2019 Wishes: सुहागन स्त्रियों के लिए बेहद खास है वट पूर्णिमा, भेजें ये WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Messages, Photo SMS और दें प्रियजनों को शुभकामनाएं

वट पूर्णिमा 2019 (Photo Credits: File Image)

2- माथे की बिंदिया चमकती रहे,

हाथों में चुडियां खनकती रहे,

पैरों की पायल झनकती रहे,

पिया संग प्रेम की बेला सजती रहे.

वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं.

वट पूर्णिमा 2019 (Photo Credits: File Image)

3- पिया मैंने आपके लिए व्रत है रखा,

वट पूर्णिमा का पावन उत्सव है आया,

पिया के चरणों में है मेरा सारा जहां,

दीर्घायु हो मेरे पिया यही है कामना.

वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं.

वट पूर्णिमा 2019 (Photo Credits: File Image)

4- आशीर्वाद बड़ों का,

प्यार पति का,

दुआएं सबकी,

करुणा मां की.

वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Vat Purnima 2019: पति की लंबी उम्र के लिए सुहागन महिलाएं रखती हैं व्रत, जानिए इसका महत्व और पूजा विधि

वट पूर्णिमा 2019 (Photo Credits: File Image)

5- वट वृक्ष की पूजा करके,

करती हूं आपकी सलामती की दुआ,

आपको लग जाए मेरी भी उम्र,

गम रहे हर पल आपसे जुदा.

वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं.

वट पूर्णिमा 2019 (Photo Credits: File Image)

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, वट यानी बरगद के वृक्ष में त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास माना जाता है. यह वृक्ष अक्षय होता है, इसलिए इसे अक्षय वट भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन वट वृक्ष के साथ-साथ भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.