Vat Purnima 2019 Wishes And Messages: वैसे तो साल भर में कुल 12 पूर्णिमा (Purnima) की तिथियां आती हैं और हर पूर्णिमा को भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा की जाती है, लेकिन ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा (Jyestha Purnima) का खास महत्व बताया जाता है. ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा को वट पूर्णिमा व्रत (Vat Purnima Vrat) के नाम से भी जाना जाता है और इस दिन सुहागन महिलाएं व्रत रखती हैं. महिलाएं व्रत रखकर विधि-विधान से वट वृक्ष (Banyan Tree) की पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं. ज्येष्ठ मास की अमावस्या (Jyestha Amavasya) पर पड़नेवाले वट सावित्रि व्रत (Vat Savitri) की तरह ही वट पूर्णिमा व्रत का भी खास महत्व बताया जाता है.
वट पूर्णिमा का यह पावन पर्व 16 जून को पड़ रहा है और इस बेहद खास मौके पर आप अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकें, इसलिए हम खास आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शानदार WhatsApp Stickers, Facebook greetings, GIF Messages और Photo SMS जिन्हें सोशल मीडिया के जरिए भेजकर आप इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- पिया मैंने आपके लिए व्रत है रखा,
वट पूर्णिमा का पावन उत्सव है आया,
पिया के चरणों में है मेरा सारा जहां,
दीर्घायु हो मेरे पिया यही है कामना.
वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Vat Savitri 2019: अपने पति की लंबी उम्र के लिए पत्नियां रखती हैं वट सावित्री का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इससे जुड़ी मान्यताएं
2- धन्य हो गया मेरा जीवन, पाकर साथ तुम्हारा,
खुशियों से भर गया जीवन, न रहा गमों का बसेरा,
सात जन्मों तक अमर रहे, साथ ये मेरा-तुम्हारा,
अमर रहे सुहाग मेरा, वट पूर्णिमा पर है यही कामना.
वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं.
3- रंग-बिरंगी चूड़ियां हाथों में सजे,
माथे पर सिंदूर और बिंदिया चमके,
दुल्हन की तरह करती रहूं सोलह श्रृंगार सदा मैं,
पिया को लंबी उम्र मिले, करती हूं यही दुआ मैं.
वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं.
4- वट वृक्ष की पूजा करके,
करती हूं आपकी सलामती की दुआ,
आपको लग जाए मेरी भी उम्र,
गम रहे हर पल आपसे जुदा.
वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं.
5- जब तक ना देखें चेहरा आपका,
तब तक सफल न होगा ये व्रत हमारा,
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा,
आओ और कर दो सफल ये व्रत हमारा.
वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Vat Savitri 2019: वट सावित्री व्रत के खास मौके पर Best WhatsApp Messages, Vat Purnima Quotes और Messeges भेजकर दें शुभकामनाएं.
हिंदू धर्म के शास्त्रों के अनुसार, वट वृक्ष यानी बरगद के पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास होता है. मान्यता है कि वट पूर्णिमा के दिन बरगद के पेड़ के नीचे बैठकर विधि-विधान से पूजा करने और व्रत कथा सुनने से मनोवांछित फल फलों की प्राप्ति होती है. वट वृक्ष अपनी लंबी आयु के लिए भी जाना जाता है, इसलिए इस वृक्ष को अक्षयवट के नाम से भी जाना जाता है.