Happy Valentines Day Messages 2021: वेलेंटाइन डे पर ये WhatsApp Stickers, GIF, Photo SMS, Wallpapers भेजकर दें बधाई
वेलेंटाइन डे हर साल 14 को मनाया जाता है. पूरी दुनिया में इस दिन लोग चोकलेट, फूलों और गिफ्ट्स का आदान प्रदान करते हैं और प्यार को व्यक्त करते हैं. दिन का नाम एक प्रसिद्ध संत सेंट वेलेंटाइन से मिलता है. इस दिन को लेकर बहुत सारी धारणाएं हैं. ऐसा कहा जाता है कि सेंट वेलेंटाइन तीसरी शताब्दी में रोम के एक पुजारी थे.
वेलेंटाइन डे (Valentines Day) हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है. पूरी दुनिया में इस दिन लोग चॉकलेट, फूलों और गिफ्ट्स का आदान प्रदान करते हैं और प्यार को व्यक्त करते हैं. इस दिन का नाम प्रसिद्ध संत वेलेंटाइन से मिलता है. इस दिन को लेकर बहुत सारी धारणाएं हैं. ऐसा कहा जाता है कि सेंट वेलेंटाइन तीसरी शताब्दी में रोम के एक पुजारी थे. सम्राट क्लॉडियस II ने शादी पर प्रतिबंध लगा दिया था क्योंकि उसे लगता था कि विवाहित पुरुष अच्छे सैनिक नहीं होते हैं क्योंकि शादी से उनका ध्यान बंट जाता है. वेलेंटाइन को यह अनुचित लगा, इसलिए उसने नियमों को तोड़ दिया और गुप्त तरीके से प्रेमी जोड़ों का विवाह रचाना शुरू किया.
जब क्लॉडियस को पता चला, तो उसने वेलेंटाइन को जेल में डाल दिया और उसे मौत की सजा सुनाई गई. वहां, उसे जेलर की बेटी से प्यार हो गया और जब उसे 14 फरवरी को मारने के लिए ले जाया गया तो उन्होंने अपनी प्रेमिका को एक प्रेम पत्र भेजा. जिसमें आखिर में लिखा था 'योर वेलेंटाइन' ऐसा कहा जाता है कि सेंट वेलेंटाइन की याद में यह दिन मनाया जाता है. वेलेंटाइन डे आते ही लोग इंटरनेट पर ग्रीटिंग्स और शायरी की तलाश करने लगते हैं. अगर आप भी इस स्पेशल डे के लिए विशेज और मैसेजेस की तलाश कर रहे हैं तो आपका तलाश खत्म हो चुका है, क्योंकि हम आपके लिए ले आए हैं लेटेस्ट वेलेंटाइन डे विशेज और मैसेजेस. यह भी पढ़ें: Happy Valentines Day 2020 Wishes: वेलेंटाइन डे पर ये हिंदी Messages, WhatsApp Status, Facebook Greetings, Photo SMS, Wallpapers, Shayaris, GIF Images के जरिए भेजकर करें अपने प्यार का इजहार
1- तुम पूछते थे न कितना प्यार है तुमसे,
लो गिन लो बारिश की सारी बूंदें,
फिर खबर हो जाएगी तुम्हें मेरे प्यार की,
तुमको उलझा कर कुछ सवालो में तुम्हे जी भर के देख लिया,
तेरी मोहब्बत को पा कर मैंने जीने का सहारा ढूंढ लिया.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
2- कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
3- दोस्ती इंसान की जरुरत है,
दिलों पर दोस्ती की हुकूमत है,
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूं,
वरना खुदा को भी हमारी जरूरत है.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
4- इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज्बात की आवाज नहीं होती,
आंखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफ्जो की मोहताज नही होती.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
5- ना मुझे वैलेंटाइन वीक का इंतज़ार है,
और ना ही वैलेंटाइन डे का,
मुझे तो हमारी वेडिंग डे का इंतजार है,
जिस दिन तुम अपने पैरो से कलश गिरा के,
मेरे घर में कदम कदम रखोगी.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
बहुत से लोग वेलेंटाइन डे के लिए स्पेशल डेट पर जाते हैं. इस दिन को आप कैंडल लाइट डिनर के लिए किसी अच्छे रेस्तरां में जा सकते हैं. कुछ लोग इस दिन पिकनिक पर जाते हैं और वेलेंटाइन डे वहीं एन्जॉय करते हैं. आप अपनी डेट को कुछ रोमांचक और रोचक बनाने के लिए कुछ स्पेशल कर सकते हैं. हमारी ओर से आप सभी को वेलेंटाइन डे की शुभकामनाएं!