Valentine's Day 2020 Proposal Ideas: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर से करना चाहते हैं प्यार का इजहार तो इन 5 खूबसूरत तरीकों से करें उन्हें प्रपोज

अगर आप भी अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं या फिर शादी के लिए उन्हें प्रपोज करना चाहते हैं तो प्रपोज डे इसके लिए सबसे अच्छा दिन है, जो 8 फरवरी को मनाया जाएगा. बावजूद इसके अगर प्रपोज डे के दिन आप अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते हैं तो वैलेंटाइन डे का मौका अपने हाथ से न जाने दें.

वैलेंटाइन डे प्रपोजल आइडियाज (Photo Credits: Pexels)

Valentine's Day 2020 Proposal Ideas For Couples: वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) उन युवाओं के लिए सबसे बड़ा दिन होता है, जो किसी से प्यार करते हैं या फिर किसी से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाए जाने से पहले 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो जाती है और इस दौरान रोज डे (Rose Day), प्रपोज डे (Propose Day), चॉकलेट डे (Chocolate Day), टेडी डे (Teddy Day), हग डे (Hug Day) और किस डे (Kiss Day) जैसे दिन मनाए जाते हैं. इसके बाद आखिर में वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मनाया जाता है, जिसे प्यार का त्योहार भी कहा जाता है. अपने प्यार का इजहार करने के लिए कपल्स एक-दूसरे को खूबसूरत तोहफे या सरप्राइज देते हैं, जबकि कई लोग इस दिन अपने प्यार का इजहार करते हैं या फिर शादी के लिए अपने पार्टनर को प्रपोज करते हैं.

अगर आप भी पार्टनर से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं या फिर शादी के लिए उन्हें प्रपोज करना चाहते हैं तो प्रपोज डे इसके लिए सबसे अच्छा दिन है, जो 8 फरवरी को मनाया जाएगा. बावजूद इसके अगर प्रपोज डे के दिन आप अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते हैं तो वैलेंटाइन डे का मौका अपने हाथ से न जाने दें. हम आपके लिए लेकर आए हैं साथी को प्रपोज करने के लिए 5 खूबसूरत आइडियाज (5 Beautiful Proposal Ideas For Couples), जिनकी मदद से अगर आप पार्टनर को प्रपोज करेंगे तो वो ना नहीं कह पाएंगे.

1- बीच के किनारे कहें दिल की बात

अगर आप पार्टनर से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं और उन्हें रोमांटिक अंदाज में प्रपोज करना चाहते हैं तो आसमान में टिमटिमाते तारों के नीचे और विशाल समंदर की मदमस्त लहरों के किनारे उन्हें प्रपोज करना बहुत ही खूबसूरत एहसास हो सकता है. समंदर किनारे अपनी पार्टनर के साथ जाएं और रोमांटिक अंदाज में घुटनों के बल बैठकर उन्हें अंगूठी देकर अपने प्यार का इजहार करें. यकीन मानिए आपकी पार्टनर के लिए प्यार के इजहार का इससे बेहतर और खूबसूरत तरीका कुछ और नहीं हो सकता. यह भी पढ़ें: Valentine Week 2020 Calendar PDF Free Download Online: रोज़ डे, प्रपोज़ डे, किस डे से लेकर वेलेंनटाइन्स डे तक, देखें लव वीक की पूरी लिस्ट

बीच प्रपोजल (Photo Credits: Pexels, Pixabay)

2- हाइकिंग के दौरान करें प्यार का इजहार

अगर आपको और आपकी पार्टनर को हाइक पर जाने का शौक है तो वैलेंटाइन डे या फिर प्रपोज डे पर उन्हें अपने दिल की बात बताने के लिए ऐसी ही किसी जगह पर जाएं, जहां पहाड़ियों और प्रकृति की सुंदरता का मनमोहक नजारा आपके लिए इस दिन को यादगार बना दे. पहाड़ पर चढ़ाई के दौरान आप रोमांचक अंदाज में रिंग देकर अपनी पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं.

हाइक (Photo Credits: Pexels)

3- पहली मुलाकात वाली जगह पर जाएं

अपनी पार्टनर से प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो प्रपोज डे या फिर वैलेंटाइन डे पर उन्हें उसी जगह पर मिलने के लिए बुलाएं, जहां उनसे पहली बार आपकी मुलाकात हुई थी. पहली मुलाकात और पहली मुलाकात की जगह बेहद खास होती है. ऐसे में अपने दिल की बात कहने के लिए पहली मुलाकात वाली जगह से बेहतर और भला क्या हो सकता है. यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2020: पार्टनर के साथ इस वैलेंटाइन को बनाएं यादगार, ये 5 रोमांटिक हॉलिडे टिप्स आएंगे आपके काम

कपल (Photo Credits: Pixabay)

4- बर्थडे फोटो एल्बम से कहें दिल की बात

आपने अपनी पार्टनर का बर्थडे सेलिब्रेट किया तो होगा ही, पर शायद आप अपने दिल की बात उनसे न कह पाएं हो, लेकिन वैलेंटाइन वीक और वैलेंटाइन डे का मौका अब भी आपके पास है. अगर आप साथी से प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो उनके बर्थडे की खूबसूरत तस्वीरों की एक एल्बम तैयार करें और उसके आखिरी पेज पर 'विल यू मैरी मी?' लिखकर अपना हाल-ए-दिल बयां कर सकते हैं.

बर्थडे प्रपोज (Photo Credits: Unsplash, Pexels)

5- अपने पालतू जानवर की लें मदद

आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन यह सच है. वैलेंटाइन डे या प्रपोज डे पर पार्टनर को प्रपोज करने में आप अपने पालतू जानवर की भी मदद ले सकते हैं. अलग और खास अंदाज में पार्टनर को प्रपोज करने के लिए अपने कुत्ते की नाक पर अंगूठी रखें और उसे उस तरह से चलने के लिए प्रशिक्षित करें, जिसे देखकर आपके पार्टनर को खुशी मिले और वो आपके प्यार को स्वीकार कर लें. यह भी पढ़ें: Valentine’s Day 2020 Gifts Ideas: वैलेंटाइन डे पर खास अंदाज में अपनी प्रेमिका या पत्नी से जाहिर करें प्यार, ये रोमांटिक गिफ्ट्स देकर उन्हें करें सरप्राइज

पालतू जानवर (Photo Credits: Pixabay)

गौरतलब है कि इन खूबसूरत और अनोखे तरीकों के अलावा भी आप कई तरह से अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं, लेकिन ये तरीके खूबसूरत होने के साथ-साथ क्रिएटिव भी हैं, जिनकी मदद से आप पार्टनर से बता सकते हैं कि आप उन्हें कितना चाहते हैं.

Share Now

\