
Utpanna Ekadashi 2023 Wishes In Marathi: एकादशी का व्रत (Ekadashi Vrat) और पूजन जगत के पालनहार भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) को समर्पित होता है, इसलिए इसे बहुत ही खास माना जाता है. वैसे तो एक साल में 24 एकादशी तिथियां होती हैं, जिसमें से एक एकादशी ऐसी होता है, जिसमें भगवान विष्णु के साथ देवी एकादशी की भी पूजा की जाती है और इस एकादशी का नाम उत्पन्ना एकादशी (Utpanna Ekadashi) है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को उत्पन्ना एकादशी मनाई जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन श्रीहरि के शरीर से एक देवी उत्पन्न हुई थीं, इसलिए इसका नाम उत्पन्ना एकादशी पड़ा. इस साल उत्पन्ना एकादशी 8 दिसंबर 2023 यानी आज है.
ऐसा कहा जाता है कि मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की इस एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु के शरीर से उत्पन्न हुई एकादशी देवी ने मुर नामक असुर का वध कर श्रीहरि के प्राणों की रक्षा की थी, इसलिए इस दिन भगवान विष्णु के साथ देवी उत्पन्ना की पूजा की जाती है. इस शुभ अवसर पर आप इन मराठी विशेज, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक मैसेजेस, विशेज, ग्रीटिंग्स के जरिए उत्पन्ना एकादशी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
उत्पन्ना एकादशी 2023

उत्पन्ना एकादशी 2023

उत्पन्ना एकादशी 2023

उत्पन्ना एकादशी 2023

गौरतलब है कि देवी एकादशी का प्राकट्य होने के कारण उत्पन्ना एकादशी के दिन से इस व्रत को आरंभ करना शुभ माना जाता है. अगर आप एकादशी व्रत की शुरुआत करना चाहते हैं तो इस एकादशी तिथि से व्रत शुरु कर सकते हैं. इस दिन भगवान विष्णु और देवी उत्पन्ना एकादशी की पूजा करने से भक्तों के समस्त दुख, दर्द दूर होते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.