Tulsi Vivah 2024 Wishes in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह (Tulsi Vivah) किया जाता है, जिसका हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से इस साल 13 नवंबर 2024 को तुलसी विवाह का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन माता तुलसी (Mata Tulsi) और भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) के शालिग्राम (Shaligram) स्वरूप का विवाह संपन्न कराया जाता है. दरअसल, तुलसी विवाह से ठीक एक दिन पहले यानी कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की देव उठनी एकादशी को भगवान विष्णु चार महीने की योगनिद्रा से जागते हैं, इसलिए इसे देवउठनी एकादशी कहा जाता है. इसके अगले दिन यानी द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह संपन्न कराया जाता है. ऐसी मान्यता है कि तुलसी विवाह करने से वैवाहिक जीवन में चली आ रही समस्याएं समाप्त होती हैं और घर-परिवार से खुशहाली बनी रहती है.
देश में जहां कई स्थानों पर देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह का आयोजन किया जाता है तो वहीं कई जगहों पर इस उत्सव को कार्तिक पूर्णिमा तक मनाया जाता है. इस दिन लोग विधि-विधान से माता तुलसी और शालिग्राम का विवाह कराते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर तुलसी विवाह की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
हिंदू धर्म की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, माता तुलसी को स्वयं माता लक्ष्मी का अवतार माना जाता है, जो वृंदा के रूप में पैदा हुई थीं. इस दिन तुलसी के पौधे और भगवान विष्णु शालिग्राम स्वरूप का पारंपरिक तरीके से विवाह संपन्न कराया जाता है. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से दांपत्य जीवन में चली आ रही समस्याएं समाप्त होती हैं. इसके साथ ही लक्ष्मी-नारायण की कृपा से घर-परिवार के लोगों को सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.