April Fools' Day 2019: 1 अप्रैल को किए गए हैं ये टॉप 5 Pranks, जानकर आपको भी आ जाएगी हंसी
अप्रैल फूल दिवस 2019 (File Image)

April Fools' Day 2019: 1 अप्रैल (1st April) साल का एक ऐसा दिन होता है जब दुनिया भर में लोग एक-दूसरे को उल्लू यानी बेवकूफ बनाने की कोशिश करते हैं. इस दिन हर कोई दूसरों को बेवकूफ बनाने की कोशिश तो करता है, लेकिन यह सोचता है कि उसे कोई बेवकूफ न बना पाए. शरारत से भरी हरकतें, फनी प्रैंक्स (Funny Pranks) और हल्के-फुल्के जोक्स (April Fools' Jokes) के जरिए इस दिन लोग एक-दूसरे के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करते हैं. इतिहास पर गौर करें तो इस दिन कई मजेदार घटनाएं घटी थीं, जिसके कारण 1 अप्रैल को दुनिया के अधिकांश देशों में अप्रैल फूल दिवस यानी मूर्ख दिवस (April Fools' Day) मनाया जाता है.

अप्रैल फूल डे पर मजेदार प्रैंक्स और फनी जोक्स शेयर किए जाते हैं. अब जब बात अप्रैल फूल दिवस की हो ही रही है तो चलिए हम आपको बताते हैं अप्रैल फूल दिवस के टॉप 5 फ्रैंक्स, जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. यह भी पढ़ें: Happy April Fools' Day 2019 Wishes: इन फनी जोक्स, कोट्स, इमेजेस को WhatsApp Stickers, Facebook Greetings और SMS के जरिए भेजकर अपने दोस्तों को दें अप्रैल फूल डे की शुभकामनाएं

अप्रैल फूल दिवस के टॉप 5 प्रैंक्स

1- बीबीसी ने साल 1957 एक फिल्म का प्रसारण किया गया था, जिसमें स्विटजरलैंड के किसानों को स्पेगेटी पौधों से चुनते हुए दिखाया गया था. इस फिल्म के बाद हुआ यूं कि प्रसारक के पास स्पेगेटी के पौधों को पाने के लिए लोगों के ढेरों रिक्वेस्ट आ गए थे.

2- न्यूयॉर्क में हर साल मजेदार तरीके से अप्रैल फूल दिवस मनाया जाता है. दरअसल, साल 1986 से न्यूयॉर्क में हर साल अप्रैल फूल डे के मौके पर मूर्ख परेड के आयोजन की प्रेस रिलीज जारी की जाती है, लेकिन हकीकत में इस तरह की कोई परेड उस दिन होती ही नहीं है.

3- साल 1998 में बर्गर बनाने वाली एक कंपनी ने अखबार में विज्ञापन के जरिए बांए हाथ वाले Whopper नाम के एक स्पेशल बर्गर की घोषणा की थी. हालांकि बाद में इस कंपनी ने यह ऐलान किया था कि इस बात को हर कोई जानता है कि एक Whopper को पकड़ने के लिए दोनों हाथों का इस्तेमाल होता है तो फिर यह एक हाथ से कैसे बन सकता है.

4- साल 2008 में बीबीसी ने उड़ने वाले पेंगुइन का वीडियो दिखाकर लोगों को अप्रैल फूल बनाया था. दरअसल, इस वीडियो को दिखाकर चैनल ने दावा किया था कि पेंगुइन अंटार्कटिक के मौसम से बचने के लिए उड़कर दक्षिण अमेरिका में वनों की ओर जा रहे हैं. जबकि पेंगुइन के जीवन का अधिकांश हिस्सा पानी में रहकर गुजरता है. यह जलीय प्राणी है जो उड़ नहीं सकता, लेकिन इसकी कुछ प्रजातियां हवा में कुछ घंटों तक उड़ सकती हैं.

5- साल 2011 में एक जानी-मानी फर्निचर कंपनी ने 1 अप्रैल को शरारती अंदाज में अपने फर्नीचर प्रशंसकों को बेवकूफ बनाया था. दरअसल, Ikea नाम की फर्निचर कंपनी ने एक कुर्सी बनाया. जिसे लेकर कंपनी ने दावा किया था कि यह कुर्सी खास तौर पर कुत्तों के लिए बनाया गया है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था. यह भी पढ़ें: April Fools' Day 2019: क्यों मनाया जाता है अप्रैल फूल दिवस, जानिए कब और कैसे हुई थी इसकी शुरुआत?

गौरतलब है कि 1 अप्रैल के दिन लोग अलग-अलग फनी और शरारती अंदाज में लोगों को बेवकूफ बनाने का भरसक प्रयास करते हैं. इन मजेदार प्रैंक्स में से ये टॉप 5 प्रैंक्स 1 अप्रैल के दिन लोगों से किए जा चुके हैं.