Teachers Day 2023: शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षक का सम्मान कुछ इस तरह करें! जानें छह महत्वपूर्ण एवं रोचक टिप्स!
शिक्षक दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

Teachers Day 2023: भारतीय संस्कृति में प्राचीन काल से ही गुरु-शिष्य के बीच एक पवित्र रिश्ता रहा है. शिक्षक को सम्मानित करने के उद्देश्य से भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. गौरतलब है कि इसी दिन शिक्षक से राष्ट्रपति बनें डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था और यह शिक्षक दिवस उन्हीं के सम्मान में मनाया जाता है. शिक्षक दिवस मनाने का तात्पर्य है कि शिक्षक और शिष्य को अपने-अपने कर्तव्य का बोध हो. गुरु की शिष्य के प्रति कैसी भावना होनी चाहिए और शिष्य की गुरु के प्रति कैसी श्रद्धा होनी चाहिएइन सबका बोध कराने के लिए भी शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर हम अपने शिक्षक को सम्मानित करने के लिए कुछ ना कुछ उपाय करते हैं. कोई पुष्प गुच्छ देता है, कोई बधाई कार्ड तो पुस्तक अथवा अन्य वस्तु उन्हें भेंट करता है. अगर आप भी शिक्षक दिवस पर कुछ विशेष करना चाहते हैं तो यहां कुछ ऐसे ही टिप्स दिये जा रहे हैं, जिनका प्रयोग कर आप अपने शिक्षक को यथोचित सम्मान दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: हैप्पी कजरी तीज! सखी-सहेलियों संग शेयर करें ये WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Shayari और HD Images

कक्षा की सजावट!

शिक्षक दिवस के अवसर पर आप अपने क्लास के सहपाठियों के साथ मिलकर क्लास शुरू होने से पहले स्कूल पहुंचे और अपने क्लास रूम को फूल-पत्तियों, पन्नियों से सजाएं. क्लास के मुख्य द्वार से ब्लैक बोर्ड जहां शिक्षक बैठते हैं, तो गुलाब के फूल बिखेरें. सारे बच्चे अपने-अपने हाथ में बधाई कार्ड्स लेकर रखें. जैसे ही कक्षा अध्यापक कमरे में प्रवेश करे, आप सभी उन पर फूल छिड़ककर स्वागत करें और उन्हें बधाई कार्ड भेंट करें. खुद का इतना खूबसूरत वेलकम उन्हें अवश्य अच्छा लगेगा

को-लायब्रेट वीडियो बनाएं!

 आप अपने चार-पांच सहपाठियों से फोन द्वारा संपर्क स्थापित करें. उन्हें अपने कक्षा अध्यापक के बारे में अपनी-अपनी यादें व्यक्ति करते हुए वीडियो बनाने के लिए कहें. सबके वीडियो आने के बाद इन वीडियो को को-लायब्रेट कर एक वीडियो बनाएं और उसे शिक्षक दिवस पर अपने अध्यापक को प्रस्तुत करें. आज के मोबाइल युग के लिए यह बहुत खूबसूरत आइडिया साबित हो सकता है, जो आपके शिक्षक को अवश्य पसंद आएगा

शिक्षक कैरिकेचर उपहार!

  आप अपने सबसे प्रिय शिक्षक के विभिन्न मुद्राओं में कैरिकेचर वाले रेखाचित्र बनाइए. फिर इसका कोलॉज बनवाकर उसे फ्रेम करवाएं. इसे अच्छी पैकिंग करके अपने शिक्षक को भेज सकते हैं. शिक्षक को आपका यह खूबसूरत तोहफा अवश्य पसंद आयेगा.

शिक्षकों के बीच हल्की-फुल्की प्रतियोगिता आयोजित करें!

  अपनी सोसायटी में अपने शिक्षकों को आमंत्रित करें, उनके बीच किसी तरह की प्रतियोगिता अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रमों मसलन, म्यूजिकल चेयर, अंताक्षरी, बैडमिंटन प्रतियोगिता, वॉलीबॉल प्रतियोगिता आदि का आयोजन करें. उम्मीद है बच्चों के बीच इस तरह की प्रतियोगिता में शामिल होकर शिक्षक प्रसन्न होंगे.

शिक्षक दिवस पर एक शॉर्ट स्पीच दें!

शिक्षक दिवस पर अपने पूर्व शिक्षक को किसी ना किसी तरह आभार प्रकट करना चाहिए. अगर आपकी बोलने की क्षमता धाराप्रवाह और दोषरहित उच्चारण है, तो आप एक प्रभावशाली स्पीच भी दे सकते हैं. इस स्पीच में आप उन्हें बता सकते हैं कि समय-समय पर आपके विकास एवं विभिन्न उपलब्धियों में उनकी क्या भूमिका रही है, अथवा आज अगर आप ऊंचे पद पर कार्यरत हैं तो उसका सेहरा भी किसी न किसी रूप में अपने शिक्षक के सर बांधे. इससे शिक्षक के मन में आपके प्रति सच्चा स्नेह प्रतिपादित होगा.  

कविताओं के माध्यम से धन्यवाद कहें!

 इस अवसर पर छात्र अपने शिक्षकों के लिए छोटी-छोटी कविताएं, जिसमें आप शिक्षकों को उनके द्वारा दिये शिक्षा के लिए आभार प्रकट करें, बताएं कि आप आज जो कुछ भी हैं, उन्हीं की वजह से हैं. ये बातें शिक्षक को प्रभावित करती हैं. ये कविता आप अकेले अथवा समूह में प्रस्तुत कर सकते हैं.