Teachers' Day 2024 Greetings in Hindi: भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे (Teachers' Day) मनाया जाता है. तमाम शिक्षकों और गुरुओं को समर्पित इस खास दिन तमाम छात्र अपने शिक्षकों व गुरुओं के प्रति प्यार व सम्मान जाहिर करते हैं. दरअसल, भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvapalli Radhakrishnan) के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक और विद्वान थे, जिन्हें साल 1954 में भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. इसके साथ ही साल 1963 में उन्हें ब्रिटिश रॉयल ऑर्डर ऑफ मेरिट की मानक सदस्यता प्रदान की गई थी.
शिक्षक दिवस पर छात्र अपने शिक्षकों के प्रति शानदार भाषणों, गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सम्मान व आदर व्यक्त करते हैं. इसके अलावा, शिक्षक दिवस पर छात्र अपने शिक्षकों को उपहार, कार्ड और फूल देकर उनका आभार व्यक्त करते हैं. इस अवसर पर आप इन ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक विशेज और कोट्स को भेजकर शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: Teachers' Day 2024 Quotes: शिक्षक दिवस पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के इन 10 प्रेरणादायी विचारों को शेयर कर बनाएं इस दिन को खास
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को मद्रास प्रेसीडेंसी में हुआ था. उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रोफेसर के रूप में काम किया था. दरअसल, साल 1962 में जब डॉ. राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति बने तब कुछ छात्रों ने उनसे अनुरोध किया कि वे उनका जन्मदिन 5 सितंबर को मनाना चाहते हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि अगर उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाए तो उन्हें खुशी होगी, कहा जाता है कि उसके बाद से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा.