Teachers’ Day 2019 Wishes In Hindi: आज का दिन गुरू और शिष्य के रिश्ते के लिए बहुत खास है, क्योंकि आज देशभर में शिक्षक दिवस (Teachers’ Day) मनाया जा रहा है. भारत में हर साल 5 सितंबर को देश के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvapalli RadhaKrishnan) की जयंती पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है. बताया जाता है कि एक बार डॉ. राधाकृष्णन के कुछ छात्रों और दोस्तों ने उनसे कहा कि वे उनका जन्मदिन मनाना चाहते हैं. ऐसे में डॉ. राधाकृष्णन ने जवाब देते हुए कहा कि उनका जन्मदिन मनाने के बजाय अगर उस दिन शिक्षक दिवस मनाया जाए तो उन्हें गर्व महसूस होगा. तभी से उनके जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. ज्ञात हो कि डॉ. राधाकृष्णन को 27 बार नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) के लिए नामित किया गया था और साल 1954 में उन्हें भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया गया था.
दरअसल, छात्रों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में एक शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता है, क्योंकि शिक्षक ही अपने छात्रों को बड़े सपने देखने और आसमान की ऊंचाइयों को छूने का हौसला प्रदान करता है. शिक्षक दिवस के इस खास अवसर पर आप इन प्यारे मैसेजेस, ग्रीटिंग्स, विशेज, एसएमएस, वॉलपेपर्स, जीआईएफ के जरिए अपने शिक्षक को हैप्पी टीचर्स डे कहना बिल्कुल भी न भूलें.
1- मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद,
मुझे सही-गलत की पहचान बताने के लिए धन्यवाद,
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद,
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Teachers’ Day 2019 Wishes: अपने गुरु को WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter के जरिए भेजें ये शानदार हिंदी Messages, Greetings, GIFs, Photo SMS और दें टीचर्स डे की शुभकामनाएं
2- जो बनाए हमें इंसान,
और बताए सही-गलत की पहचान.
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
3- साक्षर हमें बनाते हैं,
जीवन क्या है समझाते हैं,
जब गिरते हैं हम हार कर, तो साहस वही बढाते हैं,
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक-गुरु कहलाते हैं.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
4- जीवन में कभी हार न मानना,
संघर्षों से कभी डरकर न भागना,
मुसीबतों का करना डट कर सामना,
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना,
ये आप ही हमें सिखाते हैं, इसलिए शिक्षक कहलाते हैं.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
5- आप मेरे जीवन की चिंगारी हैं,
आप ही प्रेरणा और मार्गदर्शक हैं...
आप ही मेरे जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं,
मन की गहराइयों से आपको शत-शत प्रणाम है.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Teachers' Day 2019: डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर ही क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस, जानें इसका इतिहास और महत्व
गौरतलब है कि भारत में शिक्षक दिवस को बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन छात्र अपने शिक्षकों को उपहार देते हैं, उनके सम्मान में विशेष कार्यकर्मों का आयोजन करते हैं. भारत में जहां 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है तो वहीं अंतर्राष्ट्रीय टीचर्स डे 5 अक्टूबर को होता है. इसके अलावा कई देशों में अलग-अलग दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस दिन कुछ देशों में छुट्टी होती है. अमेरिका में हर साल मई महीने के पहले हफ्ते के मंगलवार को शिक्षक दिवस का जश्न मनाया जाता है, जबकि थाईलैंड में 16 जनवरी को यह दिवस सेलिब्रेट किया जाता है.