Subho Maha Ashtami 2022 HD Images: शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा (Maa Durga) की उपासना के नौ दिवसीय पावन पर्व शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) की पूरे देश में धूम मची हुई है. इसके साथ ही नवरात्रि (Navratri) की षष्ठी तिथि से दुर्गा पूजा उत्सव की भी शुरुआत हो चुकी है. दुर्गा पूजा उत्सव को पश्चम बंगाल, ओडिशा, त्रिपुरा और असम जैसे राज्यों में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 26 सितंबर से हुई है, जिसका समापन 5 अक्टूबर को विजयादशमी (Vijayadashami) यानी दशहरे (Dussehra) के साथ होगा और 3 अक्टूबर को महा अष्टमी (Maha Ashtami) मनाई जा रही है, जिसे काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. पहले और आखिरी दिन का व्रत रखने वाले लोग अष्टमी तिथि को कन्या पूजन (Kanya Pujan) करते हैं, जबकि कई लोग नवमी तिथि को कन्या पूजन करते हैं.
नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा-अर्चना की जाती है और कन्या पूजन का आयोजन किया जाता है, जबकि बंगाली समुदाय के लोग मां दुर्गा को विशेष प्रार्थना अंजिल अर्पित करते हैं. ऐसे में इस विशेष अवसर पर आप मां दुर्गा के इन मनमोहक एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स और फोटोज के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- महा अष्टमी की शुभकामनाएं
2- महा अष्टमी की हार्दिक बधाई
3- हैप्पी महा अष्टमी
4- शुभो महा अष्टमी
5- महा अष्टमी 2022
नवरात्रि से जुड़ी प्रचलित कथा के अनुसार, मां दुर्गा ने लगातार नौ दिनों तक युद्ध किया था, तब जाकर दसवें दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का अंत कर उसके आतंक से इस संसार को मुक्ति दिलाई थी. यही वजह है कि नवरात्रि का पर्व नौ दिनों तक मनाया जाता है और आखिर में महिषासुर पर विजय के प्रतीक के तौर पर विजयादशमी मनाई जाती है. इस पर्व को अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है.