Solar Eclipse December 2020 Live Streaming Online: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, इस खगोलीय घटना को यहां देखें लाइव
सूर्य ग्रहण लाइव स्ट्रीमिंग(Photo Credits: File Image)

Total Solar Eclipse December 2020 Live Streaming Online: आज यानी 14 दिसंबर 2020 को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) लगने वाला है. आज लगने वाला यह ग्रहण पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse) है. दरअसल, भारतीय समयानुसार ग्रहण शाम को लगेगा और भारत में यह खगोलीय घटना दिखाई नहीं देगी, इसलिए सूतक काल (Sutak Kaal) मान्य नहीं होगा. सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) पर सूतक काल तभी लागू होता है, जब ग्रहण को नंगी आंखों से देखा जा सकता है. वैज्ञानिक नजरिए से सूर्य ग्रहण महज एक खगोलीय घटना है, लेकिन ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार ग्रहण का इंसान पर अच्छा और बुरा दोनों तरह का प्रभाव पड़ता है. आज लगने वाला सूर्य ग्रहण भले ही भारत में नजर नहीं आए, लेकिन लोगों पर इसका असर जरूर पड़ेगा.

जिन लोगों को आकाशीय गतिविधियों में गहरी दिलचस्पी है वो इस खगोलीय घटना को देखने के लिए बेताब हैं. भले ही भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा, लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग (Surya Grahan Live Streaming) के जरिए लोग इस घटना को ऑनलाइन देख सकते हैं. चलिए जानते हैं साल के अंतिम सूर्य ग्रहण को कैसे ऑनलाइन लाइव देखा जा सकता है. यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2020: भारत में सूर्य ग्रहण पर सूतक काल! जानें क्या इस सूर्यग्रहण में सूतककाल के दोष लागू होंगे? ज्योतिषि क्या कहते हैं

पूर्ण सूर्य ग्रहण तब होता है जब सूर्य चंद्रमा की छाया से पूरी तरह ढका हुआ दिखाई देता है. यह तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है. इस खगोलीय घटना को आज दक्षिण अमेरिका, चिली और अर्जेंटीना के कुछ हिस्सों में देखा जा सकता है. इसके अलावा दक्षिण अमेरिका, दक्षिण-पश्चिम अफ्रीका और अंटार्कटिका के कुछ क्षेत्रों में यह ग्रहण आंशिक रूप से दिखाई देगा.

हालांकि नासा ने पुष्टि की है कि आज के सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी, ताकि लोग इस खगोलीय घटना को ऑनलाइन देख सकें. नासा टीवी दो लाइव स्ट्रीमिंग करेगा, जिसमें से एक नैरेशन के साथ होगा. यूट्यूब चैनल Slooh भी आज के सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2020: भारत में कितनी प्राचीन प्रथा है सूर्यग्रहण की? जानें वेद, पुराण, रामायण और महाभारत क्या कहते हैं इस संदर्भ में?

नासा द्वारा सूर्य ग्रहण का लाइव स्ट्रीमिंग

Slooh पर सूर्य ग्रहण का लाइव स्ट्रीमिंग

भारतीय समयानुसार, ग्रहण शाम 19.04 बजे से शुरू होगा और पूर्ण ग्रहण रात 20.02 बजे होगा. रात 21:43 बजे ग्रहण अपने चरम पर होगा और 15 दिसंबर की मध्यरात्रि 00.23 बजे समाप्त होगा. लाइव स्ट्रीमिंग 6:30 AM PST, 14: 30 UTC और 8 PM IST से शुरू होगी, इसलिए साल के आखिरी सूर्य ग्रहण को लाइव देखना न भूलें. ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे रहेगी.