Siblings Day 2023 Greetings in Hindi: इस दुनिया के तमाम रिश्तों में भाई-बहन (Brother-Sister) का रिश्ता बेहद खास होता है, क्योंकि इस रिश्ते में नफरत, ईर्ष्या और जलन के साथ ही ढेर सारा प्यार भी होता है. जब घर में कोई नई चीज आती है तो भाई-बहन उसके लिए आपस में भले ही लड़ पड़ते हैं, लेकिन जब केयरिंग (Caring) की बात आती है तो दोनों एक-दूसरे का अच्छे से ख्याल भी रखते हैं. ख्याल रखने के साथ ही दोनों एक-दूसरे पर खूब प्यार भी लुटाते हैं. प्यार, तकरार और केयरिंग की भावनाओं से भरे भाई-बहन के रिश्ते (Brother-Sister Relation) को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 10 अप्रैल को सिबलिंग डे (Siblings Day) मनाया जाता है. भाई-बहन का रिश्ता एक दोस्त का भी होता है, जो एक-दूसरे से सब कुछ शेयर करते हैं.
बहन जहां मां की तरह अपने भाई का ख्याल रखती है और उसे हर मुसीबत से बाहर निकालने में मदद करती है तो वहीं भाई भी अपनी बहन की हर मोड़ पर रक्षा करता है. सिबलिंग डे दुनिया के सभी भाई-बहनों के अटूट रिश्ते को समर्पित है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन मनमोहक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस और वॉलपेपर्स को शेयर करके सिबलिंग डे की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
1- सिबलिंग डे की हार्दिक बधाई

2- सिबलिंग डे की शुभकामनाएं

3- हैप्पी सिबलिंग डे

4- नेशनल सिबलिंग डे

5- सिबलिंग डे 2023

सिबलिंग डे के इतिहास पर गौर करें तो अमेरिका में इसकी शुरुआत 10 अप्रैल 1997 में हुई थी. ऐसा कहा जाता है कि क्लाउडिया एवर्ट ने इस दिवस को मनाने का न सिर्फ आइडिया दिया था, बल्कि उन्होंने सिबलिंग फाउंडेशन की स्थापना भी की, जिसे अमेरिकी कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया. इसके बाद से हर साल 10 अप्रैल को सिबलिंग डे मनाया जाने लगा. कहा जाता है कि क्लाउडिया ने अपने भाई एलन और बहन लिस्ट के सम्मान में इस फाउंडेशन की स्थापना की थी, जिनका बचपन में ही निधन हो गया था.













QuickLY