Shubho Durga Puja 2020 Messages in Hindi: बंगाली समुदाय (Bengali Community) के लिए लोगों के लिए आज (22 अक्टूबर) का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज से दुर्गा पूजा (Durga Puja) का भव्य आगाज हो गया है. दुष्ट राक्षस महिषासुर पर विजय प्राप्ति की खुशी में इस पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. दुर्गा पूजा यानी दुर्गो पूजो (Durgo Pujo) को बंगाल, असम और ओडिशा में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. दरअसल, दुर्गा पूजा का उत्सव महालया से प्रारंभ हो जाता है और इस दिन देवी दुर्गा के नेत्र बनाए जाते हैं, जिसे चक्षुदान कहा जाता है. हालांकि वास्तविक दुर्गा पूजो महाषष्ठी से लेकर महासप्तमी, महा अष्टमी, महानवमी और विजयादशमी तक मनाई जाती है. दशहरे के दिन देवी दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है और इसके साथ ही दुर्गा पूजा का समापन होता है.
आज से दुर्गा पूजा का शुभारंभ हो गया है और बंगाली समुदाय के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है, इसलिए इस दिन एक-दूसरे को दुर्गा पूजो की बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. आप भी इस शुभ अवसर पर मां दुर्गा के इन भक्तिमय हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, कोट्स, एसएमएस, वॉलपेपर्स, फोटो विशेज और मैसेजेस के जरिए देवी भक्तों को शुभो दुर्गा पूजा कह सकते हैं.
1- जननी हैं मां दुर्गा,
वो ही हैं महाकाली,
दर पर उसके ना रहता,
किसी का दामन खाली.
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
2- हम को था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई.
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने अब सारे दु:ख देवी दुर्गा आ गईं.
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
3- सारा जहान है जिनकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
4- मां दुर्गा, मां अंबे, मां जगदंबे,
मां भवानी, मां शीतला,
मां वैष्णो, मां चंडी, मां काली,
माता रानी सबकी मनोकामना पूरी करें.
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
5- माता का जब पर्व है आता,
ढेरों खुशियां साथ है लाता,
इस बार मां आपको वो सब कुछ दें,
जो कुछ आपका दिल है चाहता.
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि दुर्गा पूजा की शुरुआत महाषष्ठी से होती है और बंगाली समुदाय के लोग इस दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इस दिन ढाक-ढोल, भव्य दावत, बोधन, निमंत्रण और पूजा-अनुष्ठान के साथ देवी का धूमधाम से स्वागत किया जाता है. बोधन के दिन ढोल की आवाज और शंख की ध्वनि के बीच मां दुर्गा के चेहरे का अनावरण किया जाता है. बंगाल में दुर्गा पूजा की भव्यता और दिव्यता देखते ही बनती है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण इस पर्व को रौनक भी कुछ फीकी पड़ गई है.