Shiva’s & Dreams in Shravan: श्रावण मास में सपने में भगवान शिव, देवी पार्वती, डमरू या नंदी आदि दिखे तो क्या समझें?

श्रावण का महीना चल रहा है, हर ओर लोग शिवमय हो रहे हैं. ऐसे में संभव है कि आपको सपने में भी कभी शिवजी अथवा उनकी कोई प्रिय वस्तु दिख सकती है. फिर वह चाहे पार्वती जी हों, डमरू हो, नंदी बैल हो, अथवा शिवजी की पूजा-अर्चना हो.

Shrawan 2024 (img: file photo)

श्रावण का महीना चल रहा है, हर ओर लोग शिवमय हो रहे हैं. ऐसे में संभव है कि आपको सपने में भी कभी शिवजी अथवा उनकी कोई प्रिय वस्तु दिख सकती है. फिर वह चाहे पार्वती जी हों, डमरू हो, नंदी बैल हो, अथवा शिवजी की पूजा-अर्चना हो. जहां तक स्वप्न शास्त्र के तर्क की बात है तो शिवजी अथवा उनसे जुड़ी कोई भी वस्तु शुभता का ही प्रतीक मानी जाती है. अगर आपने भी श्रावण काल में सपने में ऐसा कुछ देखा है, तो आइये जानते हैं, इस संदर्भ में स्वप्न शास्त्र क्या तर्क देता है. यह भी पढ़ें: Shravan Maah & Rudrabhishek 2024: क्या है रुद्राभिषेक-अनुष्ठान? जानें सावन सोमवार को रुद्राभिषेक कराने का महत्व एवं इसके नियम एवं विधि!

शिव-पार्वती की मूर्ति: श्रावण माह के दरमियान अगर सपने में देवी पार्वती अथवा शिवजी या दोनों की संयुक्त प्रतिमा दिखे तो स्वप्न शास्त्र के तर्कों के अनुसार यह आर्थिक लाभ का संकेत हो सकता है. आप किसी भी डील या अनुबंध को हलके से ना लें.

सपने में डमरु का दिखनाः डमरू शिवजी का प्रिय वाद्य ही नहीं बल्कि उनके व्यक्तित्व का एक स्वरूप है. अगर सावन मास में सपने में डमरू दिखता है तो, यह आपके जीवन में शीघ्र ही किसी बड़े और सकारात्मक बदलाव का संकेत हो सकता है. अगर आप कला के क्षेत्र में हैं तो एक बड़ी उपलब्धि पाने के लिए तैयार रहें.

शिव मंदिर की सीढ़ियां चढ़नाः श्रावण मास में खुद को शिवजी के मंदिर की ओर बढ़ते देखना आपका शिवजी के प्रति सच्ची आस्था को दर्शाता है, लेकिन अगर इस सपने को स्वप्न शास्त्र की नजर से देखा जाए तो इसका संकेत यह भी हो सकता है कि आपके जीवन में जो संघर्ष अथवा दुविधाएं चल रही थीं, वह खत्म होनेवाला है.

सपने में नंदी का दिखनाः पौराणिक कथाओं में भगवान शिव की प्रिय सवारी बैल अर्थात नंदी बतायी गयी है. शिव पुराण के अनुसार नंदी में शिवजी के वरदान से असीम बल निहित है. अगर सपने में आपको नंदी दिखता है, तो इसका यह अर्थ हो सकता है, कि आने वाले दिनों में आपके बलशाली व्यक्तित्व के कारण आपको जॉब अथवा व्यवसाय में कुछ बड़ा अवसर मिल सकता है.

शिवलिंग अभिषेकः श्रावण मास में हिंदू धर्म के लोग शिवलिंग की पूजा-अभिषेक करते हैं. आपने सपने में खुद को शिवलिंग का अभिषेक अथवा पूजा करते देखा है, तो यह एक साकारात्मक एवं शुभ संकेत हो सकता है. निकट भविष्य में आपको कोई अच्छी खबर या उपहार मिल सकता है, जो वर्तमान में चल रही आपकी तमाम समस्याओं का निवारण कर सकता है.

Share Now

\