Shiv Jayanti Tithi Greetings 2021: शिव जयंती पर ये मराठी Wishes, Quotes, WhatsApp Status के जरिए भेजकर दें शुभकामनाएं
शिव जयंती की शुभकामनाएं (Photo Credits-File Image)

महाराष्ट्र में शिव भक्त 2 अलग-अलग तिथियों पर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती (Shiv Jayanti ) मनाते हैं. आधिकारिक तारीख के अनुसार 19 फरवरी को जयंती मनाई जाती है. लेकिन तिथि के अनुसार शिव जयंती आज (31 मार्च) मनाई जाती है. शिवाजी भोसले (1630-1680 C.E.) मराठा साम्राज्य के एक महान योद्धा राजा थे जिन्होंने मराठा साम्राज्य की स्थापना की थी. उनका जन्म 1630 में महाराष्ट्र के पुणे जिले के जुन्नार शहर के पास शाहजी भोसले और जीजाबाई के घर हुआ था. शिवाजी भोसले को छत्रपति शिवाजी (Chhatrapati Shivaji) के नाम से जाना जाता है.

उनके जन्म की सही तारीख के बारे में विद्वानों की दो अलग-अलग राय है.  एक समूह ने 19 फरवरी, 1630 का प्रस्ताव रखा और दूसरे ने 6 अप्रैल, 1627 को छत्रपति शिवाजी की जन्मतिथि का प्रस्ताव रखा. 19 फरवरी, 1630 की तारीख को महाराष्ट्र सरकार द्वारा शिवाजी जयंती के रूप में स्वीकार किया गया. हालांकि, बहुत कम लोगों को पता है कि यह तारीख जूलियन कैलेंडर पर अंकित है न कि वर्तमान में पूरी दुनिया में इस्तेमाल होने वाले ग्रेगोरियन कैलेंडर पर. लेकिन तिथि के अनुसार छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती 31 मार्च को मनाई जाती है. इस दिन लोग अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं. आप भी नीचे दिए गए ग्रीटिंग्स भेजकर शिवाजी जयंती की बधाई दे सकते हैं.

शिव जयंती की शुभकामनाएं (Photo Credits-File Image)
शिव जयंती की शुभकामनाएं (Photo Credits-File Image)
शिव जयंती की शुभकामनाएं (Photo Credits-File Image)
शिव जयंती की शुभकामनाएं (Photo Credits-File Image)
शिव जयंती की शुभकामनाएं (Photo Credits-File Image)

तिथि के अनुसार फाल्गुन वाड्य तृतीया (Falgun Vadya Tritiya) के दिन उनकी जयंती मनाई जाती है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार उनका जन्मदिन 19 फरवरी को पड़ता है और हिंदु संवत कैलेंडर के अनुसार 31 मार्च को. इसलिए महाराष्ट्र सरकार दोनों दिन शिवाजी जयंती मनाती है.