Sharad Navratri 2022 Wishes in Hindi: साल भर में वैसे तो चार नवरात्रियां मनाई जाती हैं, जिनमें चैत्र और अश्विन मास की नवरात्रि का विशेष महत्व बताया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तिथि तक मनाई जाने वाली नवरात्रि को शरद नवरात्रि (Sharad Navratri) कहा जाता है, जिसकी शुरुआत इस साल 26 सितंबर 2022 से हो रही है और समापन 5 अक्टूबर 2022 को विजयादशमी (Vijayadashami) के साथ होगा. नवरात्रि (Navratri) की शुरुआत होते ही मां दुर्गा के भक्त पूरे नौ दिनों तक उनकी भक्ति में डूब जाते हैं. कहा जाता है कि देवी दुर्गा (Maa Durga) ने महिषासुर नामक असुर का संहार किया था, इसलिए नवरात्रि को बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व कहा जाता है, जबकि एक अन्य प्रचलित मान्यता के अनुसार, देवी दुर्गा साल के इन्हीं नौ दिनों के लिए कैलाश से अपने मायके यानी धरती पर आती हैं, इसलिए इसे दुर्गा पूजा के तौर पर धूमधाम से मनाया जाता है.
अश्विन मास की शुक्ल प्रतिपदा के दिन कलश स्थापना के साथ देवी दुर्गा का आह्वान किया जाता है. धरती पर मां दुर्गा के आगमन के साथ ही शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है और इस पर्व की खुशियां बांटी जाती हैं. ऐसे में आप भी इस पावन अवसर पर इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए प्रियजनों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- मां अंबे, मां जगदंबे,
मां भवानी, मां शीतला,
मां वैष्णो, मां चंडी,
माता रानी आपकी हर मनोकामना पूरी करें.
जय माता दी!
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं
2- मां भरती झोली खाली,
मां अंबे वैष्णो वाली,
मां संकट हरने वाली,
मां विपदा मिटाने वाली,
मां के सभी भक्तों को,
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं
3- दूर की सुनती हैं,
मां पास की सुनती हैं,
मां तो आखिर मां हैं,
मां तो हर मजबूर की सुनती हैं.
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं
4- माता का पर्व आता है,
हजारों खुशियां लाता है,
इस बार मां आपको वो सब दें,
जो आपका दिल चाहता है.
जय माता दी!
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं
5- नव दीप जले,
नव फूल खिले,
नित नई बहार मिले,
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर,
आपको मां दुर्गा का आशीर्वाद मिले.
जय माता दी!
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि नौ दिनों तक नवदुर्गा की उपासना के बाद इस उत्सव का समापन अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को होता है और उसके अगले दिन विजयादशमी यानी दशहरे का त्योहार मनाया जाता है. नवरात्रि को लेकर कहा जाता है कि जो भी भक्त व्रत रखकर पूरे श्रद्धाभाव से मां दुर्गा की उपासना करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस पर्व को बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक माना जाता है.