Shani Jayanti 2019 Wishes & Messages: इन भक्तिमय WhatsApp Stickers, GIF Images, SMS और Facebook Greetings के जरिए शनिदेव के सभी भक्तों को दें शनि जयंती की शुभकामनाएं

शनि जयंती का यह पावन पर्व 3 जून 2019, सोमवार को मनाया जा रहा है. इस बेहद खास अवसर पर देशभर के शनि मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी. इस मौके पर शनिदेव के भक्त भी अपने दोस्तों और प्रियजनों को शुभकामनाएं देते हैं. इ

शनि जयंती की शुभकामनाएं 2019 (Photo Credits: File Image)

Shani Jayanti 2019 Wishes & Messages: नौ ग्रहों के राजा भगवान सूर्य (Surya Dev) और छाया (Chhaya) के पुत्र शनिदेव (Shani Dev) को दंडनायक यानी न्यायाधीश कहा जाता है, जो भक्तों को अच्छे का अच्छा फल और बुरे कर्मों का बुरा फल देते हैं. सूर्य देव और देवी छाया की संतान भगवान शनिदेव (Lord Shani Dev) का जन्म ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि (Jyestha Amavasya) को सौराष्ट्र के शिंगणापुर (Shingnapur) गांव में हुआ था जो वर्तमान में महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित है. शिंगणापुर में स्थित भगवान शनिदेव के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से भक्त पहुंचते हैं और अपने कष्टों के निवारण के लिए उनसे प्रार्थना करते हैं.

शनि जयंती का यह पावन पर्व 3 जून 2019, सोमवार को मनाया जा रहा है. इस बेहद खास अवसर पर देशभर के शनि मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी. इस मौके पर शनिदेव के भक्त भी अपने दोस्तों और प्रियजनों को शुभकामनाएं देते हैं, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं भक्तिमय WhatsApp Stickers, GIF Images, SMS और Facebook Greetings, जिन्हें भेजकर आप शनि जयंती की बधाई दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: Shani Jayanti 2019 Wishes And Messages: शनि जयंती पर भेजें ये भक्तिमय WhatsApp Stickers, Facbook Greetings, SMS, HD Wallpapers और दें सभी को इस पर्व की शुभकामनाएं

1- हे शनि तुम हो सबसे बेमिसाल,

तुमसे आंख मिलाए किसकी है मजाल,

सूर्य के हो पुत्र तुम और छाया के लाल,

मूरत तेरी देखकर भाग जाए काल.

शनि जयंती की शुभकामनाएं.

शनि जयंती की शुभकामनाएं 2019 (Photo Credits: File Image)

2- सदा तुम पूरी मेरी हर इक आस करना,

हे शनिदेव तुम मुझे न निराश करना.

तेरी भक्ति से मिलता है आत्मा को आराम,

आपकी कृपा से रंक भी हो जाए राजा समान.

शनि जयंती की शुभकामनाएं.

शनि जयंती की शुभकामनाएं 2019 (Photo Credits: File Image)

3- हे श्यामवर्ण वाले, हे नीलकंठ वाले,

कालाग्नि रूप वाले, हल्के शरीर वाले,

स्वीकारो नमन हमारे, शनिदेव हम हैं तुम्हारे,

सच्चे सुकर्म वाले हैं, बसते हो मन में तुम ही हमारे.

शनि जयंती की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Shani Jayanti 2019: शनि जयंती पर जरूर करें ये उपाय, शनिदेव होंगे प्रसन्न और दिलाएंगे जीवन की सारी परेशानियों से मुक्ति

शनि जयंती की शुभकामनाएं 2019 (Photo Credits: File Image)

4- हे शनिदेव जिस पर होती है आपकी वक्र दृष्टि,

उस व्यक्ति का पल भर में विनाश है निश्चित,

आपकी कुदृष्टि से राजा भी होता है पल में भिखारी,

नहीं डूबती उनकी नैय्या, जो होते हैं शरण तिहारी.

शनि जयंती की शुभकामनाएं.

शनि जयंती की शुभकामनाएं 2019 (Photo Credits: File Image)

5- जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी,

दया करो हे शनिदेव आए हम शरण तिहारी,

तुमको सब कहते हैं नौ ग्रहों में दंडनायक,

क्योंकि तुम हो कर्मों के फलदाता.

शनि जयंती की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Shani Jayanti 2019: जो लोग रोजाना करते हैं ये 10 काम, उनसे कभी नाराज नहीं होते हैं शनिदेव

शनि जयंती की शुभकामनाएं 2019 (Photo Credits: File Image)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर कोई शनिदेव के कोप का शिकार है या फिर उनकी कुंडली में स्थित शनिदेव अशुभ फल दे रहे हैं तो इस खास मौके पर रूठे हुए शनिदेव को मनाया जा सकता है. शनि जयंती के मौके पर उनकी विशेष पूजा-अर्चना और कुछ खास उपाय करके शनि की साढ़े साती, ढैय्या और उनके अशुभ प्रभावों को शांत किया जा सकता है.

Share Now

\