Shakambhari Navratri 2020 Wishes & HD Photos: आज यानी 3 जनवरी 2020 से शाकंभरी नवरात्रि (Shakambhari Navratri) की शुरुआत हो गई है, जिसका समापन 10 जनवरी 2020 को होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से पूर्णिमा तक शाकंभरी नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. गुप्त नवरात्रि की तरह ही शाकंभरी नवरात्रि का भी बड़ा महत्व है. माता शाकंभरी (Mata Shakambhari) को देवी दुर्गा का ही एक रूप माना जाता है. इनके सिर पर मौजूद मुकूट उनकी महाविद्या का प्रतीक है, उनके तीन नेत्र हैं, माता के दाहिने हाथ में कमल का फूल और बाएं हाथ में धनुष-बाण है. उनके नीचले हाथ में जड़ी-बूटियां, फूल, सब्जियां और जड़े हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि मां शाकंभरी वनस्पति की देवी हैं.
शाकंभरी देवी सब्जियों और साग-सब्जियों से संबंधित दैवीय शक्ति हैं और नवरात्रि के नौ दिनों में उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. शाकंभरी नवरात्रि के इस पावन अवसर पर आप अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकें, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं देवी शाकंभरी की एचडी फोटोज, जीआईएफ इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स और वॉलपेपर्स जिन्हें आप सोशल मीडिया के जरिए भेज सकते हैं.
1- शाकंभरी नवरात्रि की शुभकामनाएं
2- शांकभरी नवरात्रि मुबारक
3- शाकंभरी नवरात्रि की हार्दिक बधाई
4- हैप्पी शाकंभरी नवरात्रि
यह भी पढ़ें: Shakambhari Navratri 2020: कब है शाकंभरी नवरात्रि, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, व्रत कथा और महत्व
5- शाकंभरी नवरात्रि की बधाई
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां शाकंभरी ने अपने शरीर से उत्पन्न शाक-सब्जियों, फल-फूल इत्यादि से संसार के सभी प्राणियों का भरण-पोषण किया था, इसलिए वे शाकंभरी के नाम से संसार में विख्यात हुईं. माना जाता है कि इस नवरात्रि में देवी शाकंभरी की विधि-विधान से उपासना करने पर भक्तों को कभी अन्न-जल की कमी नहीं होती है.