September 2019 Calendar: सितंबर में मनाए जाएंगे हरतालिका तीज, गणेशोत्सव और नवरात्रि जैसे खास व्रत व त्योहार, देखें इस महीने पड़नेवाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट
सितंबर 2019 कैलेंडर (Photo Credits: File Image)

September 2019 Festivals And Bank Holidays List: सितंबर का महीना (September Month) लोगों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस महीने कई बड़े व्रत और त्योहार (Vrat And Festivals) पड़ रहे हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद का महीना चल रहा है और अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से सितंबर महीने की शुरुआत होने को है. सबसे खास बात तो यह है कि सितंबर महीने की शुरुआत सुहागन महिलाओं के अखंड सौभाग्य के पर्व हरतालिका तीज (Hartalika Teej) से हो रही है. जी हां, 1 सितंबर को हरतालिका तीज मनाई जाएगी, इसके बाद 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के साथ 10 दिवसीय गणेशोत्सव (Ganeshotsav) की शुरुआत हो जाएगी. इसके अलावा जीवित पुत्रिका व्रत, शारदीय नवरात्रि (Navratri) जैसे व्रत भी इस महीने पड़ रहे हैं. सितंबर महीने में ही पितृ पक्ष (Pitru Paksha)भी शुरू हो रहा है.

सितंबर महीने में पड़नेवाले कई बड़े व्रत व त्योहारों को आप सही तरीके से मना सकें और पहले से ही इसकी तैयारी कर सकें, इसके लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं सभी व्रत, त्योहारों और छुट्टियों की पूरी लिस्ट (September 2019 Vrat And Festivals List). इस लिस्ट के हिसाब से आप अपनी तैयारी शुरु कर सकते हैं या फिर छुट्टियां प्लान कर सकते हैं.

सितंबर 2019 के व्रत और त्योहार (September 2019 Vrat And Festivals List)

तारीख दिन व्रत और त्योहार
1 सितंबर 2019

 

रविवार

 

हरतालिका तीज, सामवेद उपाकर्म, वराह जयंती, गौरी हब्बा, अल-हिजरा, मु. मुहर्रम हि. 1441, इस्लामी नया साल

 

2 सितंबर 2019

 

सोमवार विनायक चतुर्थी, गणेश चतुर्थी, गणेशोत्सव प्रारंभ, चंद्र- दर्शन नहीं
3 सितंबर 2019 मंगलवार ऋषि पंचमी व्रत, अरुंधति सहित सप्तऋषि पूजा, सांत्वसरी 4 पक्ष जैन, रक्षा पंचमी, गुरु पंचमी
4 सितंबर 2019 बुधवार स्कंद षष्ठी, सूर्य षष्ठी व्रत, लोलार्क कुंड स्नान पर्व, चपर्टा षष्ठी
5 सितंबर 2019 गुरुवार ललिता सप्तमी, गौरी आह्वान, मुक्ताभरण संतान सप्तमी व्रत, अपराजिता पूजा
6 सितंबर 2019 शुक्रवार मासिक दुर्गाष्टमी, राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत, दुर्गा अष्टमी, ज्येष्ठा गौरी पूजा
7 सितंबर 2019 शनिवार ज्योष्ठा गौरी विसर्जन
8 सितंबर 2019 रविवार दशावतार व्रत, महारविवार व्रत
9 सितंबर 2019 सोमवार परिवर्तिनी एकादशी (भाद्रपद शुक्ल पक्ष), डोल ग्यारस, जलझूलनी एकादशी
10 सितंबर 2019 मंगलवार काल्की द्वादशी, वामन जयंती, भुवनेश्वर जयंती, डे ऑफ अशुरा, मुहर्रम-ताजिया
11 सितंबर 2019 बुधवार प्रदोष व्रत (भाद्रपद शुक्ल पक्ष), ओणम
12 सितंबर 2019 गुरुवार अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन
13 सितंबर 2019 शुक्रवार भाद्रपद पूर्णिमा व्रत, नान्दी मातामह श्राद्ध, पूर्णिमा श्राद्ध
14 सितंबर 2019 शनिवार भाद्रपद पूर्णिमा, महालय पितृपक्ष श्राद्ध शुरू, प्रतिपदा श्राद्ध, हिंदी दिवस
15 सितंबर 2019 रविवार आश्विन प्रारंभ, फसली नववर्ष आरंभ, असौज सं 1427 प्रारंभ, अशून्यशयन व्रत, द्वितीया श्राद्ध
17 सितंबर 2019 मंगलवार संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत, विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति, तृतीया श्राद्ध
18 सितंबर 2019 बुधवार महाभरणी, चतुर्थ श्राद्ध
19 सितंबर 2019 गुरुवार चंद्र षष्ठी, पंचमी श्राद्ध
20 सितंबर 2019 शुक्रवार षष्ठी श्राद्ध
21 सितंबर 2019 शनिवार श्री महालक्ष्मी व्रत, सप्तमी श्राद्ध, कालाष्टमी, रोहिणी व्रत
22 सितंबर 2019 रविवार जीवित पुत्रिका (जितिया) व्रत, अष्टमी श्राद्ध
23 सितंबर 2019 सोमवार जितिया व्रत पारण, मातृनवमी, मातामह श्राद्ध, नवमी श्राद्ध, शरदकालीन सम्पात
24 सितंबर 2019 मंगलवार दशमी श्राद्ध
25 सितंबर 2019 बुधवार इंदिरा एकादशी (आश्विन कृष्ण पक्ष), यती संन्यासी श्राद्ध, द्वादशी श्राद्ध
26 सितंबर 2019 गुरुवार प्रदोष व्रत (आश्विन कृष्ण पक्ष), त्रयोदशी श्राद्ध, मघा श्राद्ध
27 सितंबर 2019 शुक्रवार मासिक शिवरात्रि, शिव चतुर्दशी व्रत, चतुर्दशी श्राद्ध
28 सितंबर 2019 शनिवार अश्विन अमावस्या, पितृ विसर्जन, महालय अमावस्या, तर्पण दिन, हस्त के सूर्य, सर्वपितृ अमावस्या
29 सितंबर 2019 रविवार शारदीय नवरात्रि आरंभ, घटस्थापना, चंद्र-दर्शन, महाराजा अग्रसेन जयंती

यह भी पढ़ें: August 2019 Calendar: अगस्त महीने में पड़ रहे हैं कई बड़े व्रत और त्योहार, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

गौरतलब है कि हरतालिका तीज का त्योहार उत्तर प्रदेश और बिहार में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. वहीं गणेशोत्सव का पर्व 10 दिन तक पूरे महाराष्ट्र में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इसके अलावा पितृ पक्ष में लोग अपने पितरों के लिए पिंडदान और श्राद्ध कर्म करते हैं, ताकि उनके पितरों को शांति मिले. बहरहाल, इस लिस्ट की मदद से आप अपने सभी व्रतों, त्योहारों को मनाने की तैयारी समय पर कर सकते हैं और परिवार के साथ त्योहार का पूरा आनंद ले सकते हैं.