Hanuman Jayanti 2019 Wishes: हनुमान जयंती पर अपने प्रियजनों को भेजें ये भक्तिमय शायरियां और खास अंदाज में दें इस पर्व की बधाई
हनुमान जयंती के दिन भक्त अपने आराध्य देव बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. कई लोग इस दिन व्रत रखते हैं और अपने जीवन के समस्त दुखों से छुटकारा दिलाने के लिए बजरंगबली से प्रार्थना करते हैं.
Happy Hanuman Jayanti 2019 Wishes And Messages: अपने जीवन की समस्त बाधाओं से मुक्ति पाने और मनोवांछित फलों की प्राप्ति के लिए अधिकांश लोग हनुमान जी (Hanuman Ji) की पूजा-अर्चना करते हैं. खासकर, हर मंगलवार (Tuesday) और शनिवार (Saturday) को देशभर के हनुमान मंदिरों (Hanuman Temples) में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. बजरंगबली को भगवान शिव का 11वां अवतार माना जाता है और कहा जाता है कि हनुमान जी आज भी जीवित हैं. मान्यताओं के अनुसार, अपने भक्तों के सारे संकट हरने वाले संकटमोचन हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक हैं. हर साल चैत्र महीने की पूर्णिमा के दिन हनुमान जंयती (Hanuman Jayanti) का पर्व बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. कहा जाता है कि इसी दिन पवनपुत्र हनुमान जी (Pawan Putra Hanuman) का जन्म हुआ था.
सोशल मीडिया के इस दौर में हनुमान जयंती के पावन पर्व पर इन शानदार शायरियों और मैसेजेस (Hanuman Jayanti Shayari And Messages) के जरिए आप भी अपने दोस्तों- रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं. इन भक्तिमय मैसेजेस और शायरियों को आप WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Messages के जरिए भेज सकते हैं.
1- जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,
जय कपिस तिहु लोक उजागर,
रामदूत अतुलित बल धामा,
अंजनीपुत्र पवनसुत नामा,
जय श्री राम, जय-जय हनुमान.
शुभ हनुमान जयंती यह भी पढ़ें: Happy Hanuman Jayanti 2019 Messages and Wishes: बजरंगबली के भक्तों को भेजें ये शानदार कोट्स, भक्तिमय मैसेजेस और दें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
2- श्रीराम, जय राम, जय-जय राम
हरे राम, हरे राम, हरे राम,
हनुमान जी की तरह जपते जाओ,
अपनी सारी बाधाएं दूर करते जाओ.
शुभ हनुमान जयंती
3- प्रभु मुझ पर दया करना,
मैं आया हूं शरण तिहारी,
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी...
शुभ हनुमान जयंती यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2019: झारखंड की इस गुफा में हुआ था हनुमान जी का जन्म, यहां माता अंजनी की गोद में बैठे दिखाई देते हैं बजरंगबली
4- भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अरज अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी...
शुभ हनुमान जयंती
5- हनुमान हैं राम को सबसे प्यारे,
वो तो हैं भक्तों में सबसे न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया,
श्री राम को माता सीता से मिलाया,
शुभ हनुमान जयंती यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2019: अपने नाखूनों से रामभक्त हनुमान ने सबसे पहले लिखी थी रामायण, इस वजह से उन्होंने समुद्र में फेंक दी अपनी ये रचना
गौरतलब है कि हनुमान जयंती के दिन भक्त अपने आराध्य देव बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. कई लोग इस दिन व्रत रखते हैं और अपने जीवन के समस्त दुखों से छुटकारा दिलाने के लिए बजरंगबली से प्रार्थना करते हैं. इस बेहद खास मौके पर देशभर के मंदिरों में हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और सुंदरकांड का पाठ किया जाता है.