Sawan Shivratri 2021 Wishes in Hindi: भगवान शिव (Lord Shiva) की भक्ति और उपासना का पावन सावन महीना (Sawan Month) चल रहा है. भोलेनाथ को समर्पित इस महीने में तमाम शिवभक्त उनकी विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. सावन महीने के सोमवार, प्रदोष के साथ ही सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri) का विशेष महत्व बताया जाता है. वैसे तो हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है, लेकिन सावन महीने में आने वाली शिवरात्रि का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. इस दिन देशभर के तमाम शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ता है और लोग पूरे भक्तिभाव से भगवान शिव की उपासना करते हैं. शिवलिंग पर जल, गंगाजल, दूध इत्यादि से अभिषेक करके उस पर बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी पत्र, मदार पुष्प और मौसमी फल अर्पित किया जाता है.
सावन शिवरात्रि शिव भक्तों के लिए किसी बड़े उत्सव से कम नहीं है, इसलिए लोग शिव-पार्वती की पूजा करने के अलावा एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजकर बधाई भी देते हैं. आप भी इस अति पावन अवसर पर इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को अपनों संग शेयर करके सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- एक पुष्प, एक बेलपत्र,
एक लोटा जल की धार,
कर दे सबका उद्धार...
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
2- शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम,
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है.
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
3- शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है,
शिव के द्वार आता है जो भी,
सबको फल जरूर मिलता है.
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
4- आई है शिवरात्रि मेरे भोले का है दिन,
शिव की भक्ति में डूब जाने दो,
शिव के चरणों में मुझे शीश झुकाने दो.
मुझे भोलेबाबा की भक्ति में रम जाने दो.
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
5- भोलेबाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करें अपनी जिंदगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको.
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि सावन शिवरात्रि के पावन अवसर को कोई भी भक्त अपने हाथ से गंवाना नहीं चाहता है. हर कोई इस खास अवसर पर अपने आराध्य की विशेष पूजा-अर्चना करके उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करता है. ऐसे में सावन शिवरात्रि पर आप इन शुभकामना संदेशों को भेजकर अपनों के लिए इस पर्व को खास बना सकते हैं और उनके साथ इसकी खुशी को सेलिब्रेट कर सकते हैं.