सावन मासस्य हार्दिक्यः शुभकामनाः! भेजें ये संस्कृत WhatsApp Messages, Quotes, GIF Greetings और Photos
इस साल सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई 2025 से हो रही है, जबकि इस महीने का समापन 9 अगस्त 2025 को सावन पूर्णिमा के साथ होगा. ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव को सावन का महीना अत्यंत प्रिय है और जो भी इस महीने भक्तिभाव के साथ शिव जी की उपासना करता है, उसके सभी मनोरथ पूरे होते हैं और भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है