Sawan 2023 Wishes: सावन मास की इन हिंदी WhatsApp Messages, Facebook Greetings, Quotes, Images के जरिए दें शिवभक्तों को शुभकामनाएं
सावन 2023 (Photo Credits: File Image)

Sawan Maas 2023 Wishes in Hindi: हिंदू धर्म में सावन महीने (Sawan Maas) का अत्यधिक महत्व बताया जाता है, क्योंकि ऐसी मान्यता है कि सावन का महीना भगवान शिव (Bhagwan Shiv) को सबसे प्रिय है, इसलिए इस पूरे महीने शिवभक्त भोलेबाबा की आराधना करते हैं. देश भर के तमाम शिवालयों में सावन के महीने में 'हर-हर महादेव' और 'ओम् नम: शिवाय' के जयकारे सुनाई देते हैं. शिव पुराण के अनुसार, सावन सोमवार (Sawan Somvar) का व्रत करने पर भोलेनाथ अपने भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूरी करते हैं, इसलिए सावन मास का सभी शिवभक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन इस बार का सावन (Sawan) बेहद खास है. दरअसल, इस बार सावन 2 महीने का होने वाला है, जिसकी शुरुआत 4 जुलाई 2023 से हो रही है और समापन 31 अगस्त 2023 को होगा.

सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, ताकि उनकी कृपा प्राप्त की जा सके. इस महीने में भगवान शिव अपने भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूरी करते हैं, इसलिए शिवभक्त पूरे महीने शिव की भक्ति में लीन दिखाई देते हैं. ऐसे में आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स और इमेजेस के जरिए शिवभक्तों को सावन की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- आ गया सावन का महीना,

करिए भोले भंडारी का जाप,

उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप.

सावन की शुभकामनाएं

सावन 2023 (Photo Credits: File Image)

2-  हम तो चेले भी उनके है,

जिनका कोई गुरु नहीं था.

हर हर महादेव...

सावन की शुभकामनाएं

सावन 2023 (Photo Credits: File Image)

3- हंस के पी जाओ भांग का प्याला...

क्या डर है जब साथ है अपने डमरू वाला...

बम बम भोले...

सावन की शुभकामनाएं

सावन 2023 (Photo Credits: File Image)

4- मन मेरा मंद‍िर, श‍िव मेरी पूजा,

श‍िव से बड़ा नहीं कोई दूजा.

सावन की शुभकामनाएं

सावन 2023 (Photo Credits: File Image)

5- खुद को महादेव से जोड़ लो,

बाकी सब महादेव पर छोड़ दो.

सावन की शुभकामनाएं

सावन 2023 (Photo Credits: File Image)

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार अधिकमास की वजह से सावन 2 महीने का पड़ रहा है. अधिकमास की शुरुआत 18 जुलाई से होगी और 16 अगस्त को इसका समापन होगा. अधिकमास को मलमास या पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा और उनका अभिषेक करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं किसी के जीवन में अगर विवाह संबंधी कोई परेशानी आ रही हो तो उन्हें सोमवार का व्रत करके भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए, ऐसा करने से विवाह संबंधी अड़चनें दूर होती हैं.