Sawan 2021 Hindi Wishes: भगवान शिव के अति प्रिय सावन मास की दें सबको बधाई, शेयर करें ये WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Images और कोट्स
भगवान शिव के अतिप्रिय महीने सावन की शुरुआत के साथ ही भक्तों पर महादेव की भक्ति का रंग चढ़ने लगा है. तमाम शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगने लगा है और भक्त एक-दूसरे को सावन की बधाई दे रहे हैं. आप सावन के इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस और कोट्स को अपने दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करके सबको बधाई दे सकते हैं.
Sawan 2021 Hindi Wishes: हिंदू धर्म में सावन मास (Sawan Maas) का खास महत्व है, जो देवों के देव महादेव (Mahadev) को समर्पित है. भगवान शिव (Lord Shiva) के अतिप्रिय मास सावन का तमाम शिव भक्तों को बड़ी ही बेसब्री से होता है. आज यानी 25 जुलाई 2021 से सावन मास की शुरुआत हो गई है. मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करने से वे भक्तों पर जल्दी प्रसन्न होते हैं और उनकी सभी इच्छाएं पूर्ण करते हैं. आषाढ़ पूर्णिमा के अगले दिन से सावन मास की शुरुआत हो जाती है. आज से शुरु होकर सावन मास का समापन 22 अगस्त को होगा. सावन में पूरे महीने भगवान शिव की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इस महीने शिवलिंग (Shivling) का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक किया जाता है, मान्यता है कि इससे भक्तों के सारे कष्ट दूर होते हैं.
भगवान शिव के अतिप्रिय महीने सावन की शुरुआत के साथ ही भक्तों पर महादेव की भक्ति का रंग चढ़ने लगा है. तमाम शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगने लगा है और भक्त एक-दूसरे को सावन की बधाई दे रहे हैं. आप सावन के इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस और कोट्स को अपने दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करके सबको बधाई दे सकते हैं.
1- खुद को महादेव से जोड़ लो,
बाकी सब महादेव पर छोड़ दो.
सावन की हार्दिक बधाई
2- मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा.
सावन की हार्दिक बधाई
3- हंस के पी जाओ भांग का प्याला...
क्या डर है जब साथ है अपने डमरू वाला...
बम बम भोले...
सावन की हार्दिक बधाई
4- आ गया सावन का महीना,
करिए भोले भंडारी का जाप,
उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप.
सावन की हार्दिक बधाई
5- हम तो चेले भी उनके है,
जिनका कोई गुरु नहीं था.
हर हर महादेव...
सावन की हार्दिक बधाई
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन महीने में भगवान शिव के साथ पूरे शिव परिवार की आराधना करने से वे भक्तों पर असीम कृपा बरसाते हैं. शिव परिवार की कृपा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सावन में शिव जी के पूजन से भक्तों धन-दौलत, मान-सम्मान, सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है. सावन सोमवार के व्रत का फल तो और भी जल्दी मिलता है. सावन में भगवान शिव की पूजा करने से विवाह आदि में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.