Republic Day 2025 Wishes: गणतंत्र दिवस के इन हिंदी WhatsApp Messages, GIF Greetings, Shayaris को भेजकर दें सबको शुभकामनाएं
गणतंत्र दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

Republic Day 2025 Wishes in Hindi: देश के कोने-कोने में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) का जश्न पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है, जो भारत में जनतंत्र की शक्ति को दर्शाता है. दरअसल, संविधान सभा की मसौदा समिति के अध्यक्ष डॉ. बीआर आंबेडकर (Dr. Babasaheb Ambedkar) की अध्यक्षता में संविधान सभा का पहला सत्र 9 दिसंबर 1946 को आयोजित किया गया था, जबकि इसका अंतिम सत्र 26 नवंबर 1949 को हुआ था. 26 जनवरी 1950 को संविधान सभा के अध्यक्ष और देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने संविधान पारित किया था. इसी ऐतिहासिक तिथि पर भारत सरकार अधिनियम (1935) को हटाकर भारतीय संविधान (Indian Constitution) को लागू किया गया था, इसलिए संपूर्ण देश में संविधान लागू होने की याद में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस साल 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है.

भारतीय संविधान को लागू करने के लिए 26 जनवरी के दिन को इसलिए चुना गया था, क्योंकि सन 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था. पूरे देश में गणतंत्र दिवस का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. ऐसे में गणतंत्र दिवस के इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, शायरी को भेजकर सबको शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,

ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,

पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए,

कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आए…

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

2- मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए,

बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,

जब तक जिंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए,

और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

3- सीमा पर लोग मरते हैं,

वो खुशनसीब अमर हो जाते हैं,

मेरी बदकिस्मती है ये,

हम आम जिंदगी जिए चले जाते हैं.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

4-  देशभक्तों से ही देश की शान है,

देशभक्तों से ही देश का मान है,

हम उस देश के फूल हैं यारों,

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

5- ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है,

हमारी पहचान बस यही है कि हम एक हिन्दुस्तानी हैं.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि एक स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए 2 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान द्वारा संविधान को अपनाया गया था और 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया था. इस दिन दिल्ली के राजपथ पर आयोजित होने वाली परेड को लेकर हर लोगों का उत्साह देखते ही बनता है. राजपथ पर तीनों सेनाओं और सैन्य बलों द्वारा भव्य परेड निकाली जाती है. इसके साथ ही देश के विभिन्न राज्यों की रंगारंग झांकियां लोगों का मन मोह लेती हैं. गणतंत्र दिवस के इस भव्य परेड को देखने क लिए देश के विभिन्न हिस्सों से लोग राजधानी दिल्ली पहुंचते हैं. इसके साथ ही देशभर में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.