Republic Day 2024 Wishes in Hindi: इस साल 26 जनवरी 2024 को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) सेलिब्रेट कर रहा है. यह दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास है, इसलिए इस दिन हर कोई राष्ट्रध्वज तिरंगे (Tricolor) को सलामी देता है. गणतंत्र दिवस यानी रिपब्लिक डे पर राजधानी दिल्ली के राजपथ पर भव्य परेड (Republic Day Parade) का आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही देश के कई राज्यों की रंगारंग झांकियां निकाली जाती हैं. देश के कोने-कोने में इस दिवस को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है, जो भारत में जनतंत्र की शक्ति को दर्शाता है. दरअसल, 26 जनवरी 1950 को संविधान सभा के अध्यक्ष और देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने संविधान पारित किया था. इसी दिन भारत सरकार अधिनियम (1935) को हटाकर भारतीय संविधान (Indian Constitution) को लागू किया गया था.
एक स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए 2 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान द्वारा इसे अपनाया गया था और 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया था. भारतीय संविधान को लागू करने के लिए 26 जनवरी के दिन को इसलिए चुना गया था, क्योंकि सन 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था. गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- सीमा पर जो लोग मरते हैं,
वो खुशनसीब अमर हो जाते हैं,
हमारी बदकिस्मती है ये,
जो आम जिंदगी जिए चले जाते हैं...
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
2- वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक और एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा और हम हैं इसकी शान.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
3- ये बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
4- ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
5- फना होने की इजाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है, पूछकर की नहीं जाती,
इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि पूरे देश में गणतंत्र दिवस का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन दिल्ली के राजपथ पर आयोजित होने वाली परेड को लेकर हर नागरिक खासा उत्साहित नजर आता है. राजपथ पर तीनों सेनाओं और सैन्य बलों द्वारा भव्य परेड निकाली जाती है. इसके साथ ही देश के विभिन्न राज्यों की रंगारंग झांकियां लोगों का मन मोह लेती हैं. इस भव्य परेड को देखने के लिए लोग दूर-दूर से राजधानी दिल्ली पहुंचते हैं. इसके साथ देशभर में इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जाता है.