Republic Day 2020 Wishes And Messages: गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को भारत सरकार अधिनियम 1935 की जगह भारतीय संविधान लागू किया गया था. 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा संविधान को अपनाया गया था और 26 जनवरी 1950 को एक लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली लागू हुआ, जिससे देश एक स्वतंत्र गणराज्य बनने की ओर अग्रसर हुआ. गणतंत्र दिवस मुख्य रूप से राजधानी दिल्ली में राजपथ पर धूम धाम से आयोजित किया जाता है. इस दिन राजपथ पर समारोह आयोजित किए जाते हैं, इस दिन सेना, जल सेना, वायुसेना परेड करते हैं और देश के जवानों को सम्मानित किया जाता है.
दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित की जाती है. राष्ट्रपति भवन राजपथ पर रायसीना हिल गेट्स से इंडिया गेट के समीप स्थित यह आयोजन तीन दिनों तक चलने वाले भारत के गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण होता है. परेड में भारत की रक्षा क्षमता, सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत की प्रदर्शनी लगाई जाती है. नौसेना के अलावा भारतीय सेना के नौ से बारह अलग-अलग रेजिमेंट और उनके बैंड के साथ वायु सेना अपने सभी बारीकियों और आधिकारिक सजावट में मार्च पास्ट करते हैं. भारत के राष्ट्रपति भारतीय सशस्त्र बलों की सलामी लेते हैं. भारत के विभिन्न अर्ध- सैन्य बलों और पुलिस बलों के बारह दल भी इस परेड में हिस्सा लेते हैं. इस अवसर पर लोग एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते है और देश की आजादी में शहीद हुए स्वतंत्रता सैनानियों को याद करते हैं. अगर आप भी अपने प्रियजनों को गणतंत्र दिवस की बधाई देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए मैसेज भेजकर दे सकते हैं.
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे
देश के लिए एक-दो तारीख नही
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे
रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं!
मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर,
महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!