Rang Panchami 2024 Greetings in Hindi: रंगों वाली होली (Holi) के पांचवें दिन यानी चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को रंग पंचमी (Rang Panchami) का त्योहार बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. आज (30 मार्च 2024) महाराष्ट्र (Maharashtra), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और राजस्थान (Rajasthan) जैसे कई स्थानों पर रंग पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. होली के बाद पांचवें दिन मनाई जाने वाली रंग पंचमी देवी-देवताओं को समर्पित है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर रंग-गुलाल और अबीर से होली खेलते हैं. चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाए जाने की वजह से इसे कृष्ण पंचमी (Krishna Panchami) भी कहा जाता है, जबकि कई जगहों पर इसे देव पंचमी (Dev Panchami) और श्री पंचमी (Shri Panchami) के नाम से भी जाना जाता है.
रंग पंचमी के दिन हवा में अबीर-गुलाल उड़ाए जाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन वातावरण में उड़ते हुए गुलाल से व्यक्ति के सात्विक गुणों में बढ़ोत्तरी होती है, साथ ही तामसिक और राजसिक गुणों का नाश हो जाता है, यही वजह है कि इस दिन शरीर पर रंग न लगाकर वातावरण में रंग बिखेरा जाता है. इस अवसर पर आप इन शानदार ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टेटस, जीआईएफ इमेजेस, फोटो विशेज, एचडी वॉलपेपर्स को भेजकर रंग पंचमी की बधाई दे सकते हैं.