Ramadan Sehri & Iftar Time 21st May 2020: रमजान का 27वां रोजा, जानें मुंबई, भोपाल, लखनऊ, पटना और कोलकाता में आज की सहरी और इफ्तार का सही समय

रमजान (Ramadan) के इस पाक महीने में तीन हफ्ता गुजर जाने के बाद यह अंतिम हफ्ता चल रहा है. इस अंतिम हफ्ते में आज जुमेरात यानी 21 मई को 27वां रोजा हैं

रमजान 2020 (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: रमजान (Ramadan) के इस पाक महीने में तीन हफ्ता गुजर जाने के बाद यह अंतिम हफ्ता चल रहा है. इस अंतिम हफ्ते के चंद रोजे और बचे हुए हैं. जैसा कि आज जुमेरात यानी 21 मई को 27वां रोजा हैं. इस खास रात को  शबे-क़द्र की रात कहा जाता है. 27वीं शब को मस्जिदों में जहां तरावीह की नमाज होती है. उन मस्जिदों में तरावीह पढ़ाने वाले हाफिज और मस्जिद के मोवाजीम को मस्जिद कमेटियों की तरफ से पैसे कपड़ें आदि चीजें देकर मुसाफा लिया जाता है. इस खास रात बाकी रातों से सबसे अव्वल होती हैं.  ऐसे में बचे हुए हुए चंद रोजे को हर कोई रह रहा हैं. ताकि वह अंतिम तीन हफ्ते का शबाब  उसे इस हफ्ते में मिल जाए और  कयामत के दिन उसकी बख्शीश हो जाए.

ऐसे में आप रोजा रखते हैं और मुंबई, भोपाल, लखनऊ, पटना और कोलकाता में रह रहे हैं तो सहरी और इफ्तार का सही समय जनान चाहते हैं तो यहां पढ़कर सही समय जान सकते हैं. हालांकि आपके घर में इस्लामिक कैलेंडर है तो आप इस कैलेंडर से भी टाइम देखकर सहरी और इफ्तार कर ससकते हैं. जैसा कि सहरी फज्र के नमाज से 10 मिनट पहले तक की जा सकती हैं. वहीं इफ्तार सूरज डूबने के दो मिनट बाद मगरिब की अजान होती है. जो आप अजान के बाद इफ्तारी कर सकतें हैं. यह भी पढ़े: Ramadan Sehri & Iftar Time 17th May 2020: जानें दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, कोलकाता और हैदराबाद समेत इन 5 प्रमुख बड़े शहरों में आज की सहरी और इफ्तार का सही समय

सहरी और इफ्तार का सही समय- (21 मई 2020, गुरुवार)

Sehri-Iftar Timing in Mumbai

DATE SEHRI IFTAR
21 MAY 2020 04:31 AM 7:10 PM

Sehri-Iftar Timing in Bhopal

DATE SEHRI IFTAR
21 MAY 2020 04:02 AM 7:00 PM

Sehri-Iftar Timing in Lucknow

DATE SEHRI IFTAR
21 MAY 2020 03:38 AM 6:52 PM

Sehri-Iftar Timing in Patna

DATE SEHRI IFTAR
21 MAY 2020 03:25 AM 6:33 PM

Sehri-Iftar Timing in Kolkata

DATE SEHRI IFTAR
21 MAY 2020 03:21 AM 6:15 PM

इस्लाम धर्म में मान्यता है कि  ये रात हजारों रातों से अफजल है. इस रात को इबादत करने का बहुत सवाब मिलता है. इसलिए इस खास रात को जो लोग रोजा रखते है वे इबदाद तो करे ही. साथ ही जो किसी परेशानी बस रोजा नही रह रहे हैं वे भी इस रात को इबदाद करे. क्योंकि यह पाक और बरकत वाला महीना जाने के बाद लोगों के बीच 11 महीने बाद ही आने वाला है.

Share Now

\