
Ramadan Mubarak Wishes 2021: दुनिया भर के मुस्लिम समुदाय के लिए माह-ए-रमजान (Ramzan) को बहुत ही पाक और महत्वपूर्ण माना गया है. इस साल रमजान का महीना (Ramzan Month) चांद के दीदार के बाद 14 अप्रैल से शुरू हो रहा है. रमजान के महीने को रहमतों और बरकतों वाला महीना कहा जाता है. इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, इस महीने अल्लाह अपने बंदों के लिए जन्नत के दरवाजे खोल देते हैं और उनकी हर दुआ को कुबूल करते हैं. रमजान में 29 या 30 दिनों का रोजा रखकर मुस्लिम समुदाय के लोग अपना ज्यादा से ज्यादा समय खुदा की इबादत में गुजारते हैं. सूर्योदय से पहले सहरी (Sehri) के साथ रोजे की शुरुआत होती है और शाम को सूर्यास्त के बाद इफ्तार (Iftar) के साथ रोजा खोला जाता है.
इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के नौवें महीने रमजान की शुरुआत से पहले चांद का दीदार होने पर लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद देना शुरू कर देते हैं. इससे पहले कि यह सिलसिला आम हो जाए आप भी अपनों से रमजान मुबारक कह दें. आप इन विशेज, एचडी इमेजेस, वॉलपेपर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और वॉट्सऐप स्टेटस को भेजकर दोस्तों-रिश्तेदारों को माह-ए-रमजान मुबारक कह सकते हैं.
1- रमजान मुबारक 2021

2- रमजान मुबारक 2021