21 Mar, 20:44 (IST)

सऊदी अरब आज चांद देखने की कोशिश की गई. लेकिन आसमान में चांद नजर नहीं आया. जिसके बाद घोषणा की गई कि सऊदी अरब में गुरुवार से रोजा रखा जायेगा और 23 मार्च गुरुवार को सऊदी अरब में पहला रोजा होगा

21 Mar, 20:36 (IST)

यूएई और कतर में चांद देखने की कोशिश जारी है, चांद देखने वाली समितियां जल्द ही यूएई और कतर के लिए रमजान के लिए घोषणा कर सकती है. वहीं सऊदी अरब में चांद को देखने के लिए कमेटियों ने तैयारी शुरू कर दी है.

21 Mar, 20:22 (IST)

सऊदी अरब में मुख्य खगोलशास्त्री डॉ अब्दुल्ला खुदैरी सुदैर चांद देखने पहुंचे हैं और जल्द ही रमजान का चांद देखने की कोशिश की जाएगी. चांद दिखने के बाद रोजा रखने को लेकर अंतिम घोषणा होगी. सऊदी अरब में चांद दिखा तो कल यानी बुधवार से लोग रोजा रखेंगे.

21 Mar, 20:17 (IST)

सऊदी अरब में रमजान का चांद देखने की तैयारी शुरू हो गई है. चांद दिखने के बाद अंतिम घोषणा की जाएगी. जिसके बाद लोग रोजा रखेंगे.

21 Mar, 20:00 (IST)

रमजान का चांद सऊदी अरब, यूएई समेत खाड़ी देशों में देखने की कोशिश की जा रही है. लेकिन सऊदी अरब, यूएई समेत खाड़ी देशों में अब तक चांद देखे जाने की कोई खबर नहीं है. हालांकि इन प्रमुख देशों के लोगो रमजान का चांद देखने को लेकर बेताब है.

21 Mar, 19:41 (IST)

यूएई में लोग रमजान का चांद देखने को लेकर बेताब हैं. मगरिब की नमाज के बाद लोग चांद का दीदार करेंगे. यूएई में आज चांद दिखा तो लोग बुधवार से रोजा रहेंगे. वहीं आज से ही तरावीह की नमाज शुरू हो जाएगी.

21 Mar, 19:37 (IST)

संयुक्त अरब अमीरात और कतर में मुसलमान जहां रमजान का चांद दिखने को बेताब है. वहीं सऊदी खगोलविद डॉ. अब्दुल्ला खुदैरी ने वैज्ञानिक आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि आज शाम चांद देखना असंभव होगा.

21 Mar, 19:25 (IST)

भारत में जहां कल यानि बुधवार को रमजान का चांद देखने की कोशिश होगी. वहीं सऊदी अरब में आज रमजान का चांद मगरिब की नमाज के बाद देखने की कोशिश होगी. चांद दिखने के बाद मक्का के समयानुसार करीब 6:30 बजे घोषणा की जाएगी.

21 Mar, 18:17 (IST)

रमजान का चांद सऊदी अरब में मगरीब की नमाज के बाद देखने की कोशिश होगी. चांद दिखने के बाद मक्का के समयानुसार करीब 6:30 बजे घोषणा की जाएगी. चांद दिखने के बाद सऊदी अरब में कल से लोग रोजा रखेंगे. वहीं तरावीह की नमाज आज से ही पढ़ी जायेगी.Tweet:

21 Mar, 18:07 (IST)

रमजान का चांद आज सऊदी अरब, यूएई समेत खाड़ी देशों में सूरत डूबने पर देखने की लोग कोशिश करेंगे. सऊदी अरब के मुख्य खगोलशास्त्री डॉ. अब्दुल्ला खुदैरी सुदैर में खोज दल का नेतृत्व करेंगे. सऊदी में आज चांद दिखा से कल से लोग रोजा रखेंगे.

Ramadan 2022 Moon Sighting UAE Live: रमजान का महीना इस्लाम धर्म में सबसे बरकत वाला महीना है. यह पाक महीना शुरू होने जा रहा है. इस पाक महीने को शुरू होने पर लोग दिन में रोजा रखने के बाद शाम को इफ्तार करते है. इस बीच दिन में लोग पांच वक्त का नमाज पढने के साथ ही इबादत करते है. रमजान का यह महीना चांद दिखने के बाद शुरू होता है. रमजान के इस पाक महीने के लिए सऊदी अरब, और यूई ए समेत खाड़ी देशों में आज मगरीब की नमाज के बाद चांद के दीदार की कोशिश की जाएगी.

चांद दिखने के बाद इन देशों में आज शाम ईशा की नमाज के बाद आज से तरावीह की नमाज शुरू हो जाएगी. जो पूरे महीने पढ़ी जायेगी. दिन में लोग रोजा रहेंगे. वहीं भोर में फज्र के नमाज से कुछ समय पहले सहरी करेंगे. सहरी करने के बाद शाम को मगरीब की अजान होने पर इफ्तार करेंगे. यह भी पढ़े: Ramadan Moon Sighting 2023: सऊदी अरब और खाड़ी देशों में मंगलवार को चांद देखने की कोशिश की जाएगी, भारत में बुधवार शाम

रमजान के इस पाक महीने में लोग कसरत के साथ नमाज पढ़ने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा इबादत करते हैं. कुरान में फ़रमाय गया है कि इस  पाक महीने में जो अल्लाह को राजी करने को लेकर नमाज रोजा करने के साथ ही इबादत करेगा. अल्लाहपाक उसके गुनाहों को माफ़ कर देगा और उसे उसके इबादत के कई गुना सबब देगा.