Ramadan Moon Sighting 2023: सऊदी अरब और खाड़ी देशों में मंगलवार को चांद देखने की कोशिश की जाएगी, भारत में बुधवार शाम
Ramadan Moon (Photo Credits PTI)

Ramadan Moon Sighting 2023: इस्लाम धर्म में सबसे बरकत वाला महिना रमजान शुरू होने जा रहा है. जिसके बाद देश-दुनिया में लोग इबादत में लग जाएंगे. रमजान का महिना शुरू होने से पहले चांद देखा जाता है. खाड़ी देश और सऊदी अरब में जहां मंगलवार को चांद देखने की कोशिश की जाएगी. वहीं भारत में बुधवार शाम को लोग चांद देखने की कोशिश करेंगे. खाड़ी देश और सऊदी अरब में मंगलवार को चांद दिखने के बाद बुधवार से रोजा शुरू हो जायेगा. वहीं भारत में बुधवार को चांद नजर आया तो लोग गुरुवार से रोजा रखेंगे.

देश दुनिया में चांद नजर आने के बाद लोग एक महीने तक इबादत करते हैं. सुबह होने से पहले जहां  लोग शेहरी करते हैं. वहीं दिन भर रोजा रखने के बाद शाम को सुरजा डूबने के बाद इफ्तार करते है. इसके बाद मगरिब की नमाज और फिर रात में ईशा की नमाज के बाद तराबीह पढ़ते हैं. यह भी पढ़े: Ramadan 2023: कब शुरू हो रहा है रमजान का महीना? पहली बार रोजा रखने वालों के लिए आवश्यक जानकारियां!

Tweet:

रमजान के इस पाक महीने में लो गरीबों एवं जरूरतमंदों को दान देते हैं. इसके साथ ही लोगों से ही गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने को कहा जाता है. लोगों की मदद करने को लेकर मस्जिदों में नमाज के बाद ऐलान किया जाता है.