Raksha Bandhan 2021 Mehndi Designs: भाई-बहन (Brother and Sister) के स्नेह और अटूट बंधन का पर्व रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) इस साल 22 अगस्त रविवार को मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, रक्षा बंधन का पर्व हर साल सावन मास की पूर्णिमा (Sawan Purnima) को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाईं पर राखी बांधती हैं और अपने भाई की लंबी उम्र व खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. बदले में भाई भी अपनी बहन को तोहफे के साथ जीवन भर उसकी रक्षा करने का वचन देता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यमराज की बहन यमुना ने उनकी कलाई पर राखी बांधी थी और बदले में यमराज ने यमुना को अमरता का वरदान दिया था. प्यार और खुशियों के इस पर्व पर बहनें अपने हाथों को मेहंदी के आकर्षक डिजाइन्स से सुंदर बनाती हैं और इस त्योहार की शुभता को बढ़ाती हैं.
रक्षा बंधन के पर्व पर आप अपने हाथों की सुंदरता में मेहंदी के खूबसूरत डिजाइन्स से चार चांद न लगाएं ऐसा कैसे हो सकता है. इस शुभ अवसर पर हम आपके लिए लेकर आए हैं इंडियन और अरेबिक से लेकर राजस्थानी मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन्स, जिन्हें आप अपने हाथों पर अप्लाई कर सकती हैं. यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2021: कब है रक्षा बंधन? इस वर्ष भद्राकाल से मुक्त होकर बहनें बांधेंगी भाई को राखी! जानें कौन है भद्रा? और इस काल में क्यों नहीं किये जाते शुभ कार्य?
रक्षा बंधन मेहंदी डिजाइन
View this post on Instagram
क्रिस क्रॉस मेहंदी डिजाइन
View this post on Instagram
ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन
View this post on Instagram
बैकहैंड मेहंदी डिजाइन
View this post on Instagram
पैरों के लिए आसान मेहंदी डिजाइन
View this post on Instagram
रक्षा बंधन ईजी मेहंदी डिजाइन
अरेबिक मेहंदी डिजाइन
गौरतलब है कि हिंदू धर्म में अधिकांश महिलाएं और लड़कियां तीज, करवा चौथ, रक्षा बंधन या अन्य शुभ अवसरों पर अपने हाथों में मेहंदी लगाती हैं. मेहंदी को किसी भी खास अवसर पर शांति, समृद्धि और शुभता का प्रतीक माना जाता है. इतना ही नहीं मेहंदी को महिलाओं के सोलह श्रृंगार में से एक माना जाता है, इसलिए अपने हाथों पर मेहंदी रचाकर रक्षा बंधन के पर्व की शुभता को जरूर बढ़ाएं.