Rajmata Jijau Punyatithi 2021 Images: राजमाता जीजाऊ की पुण्यतिथि पर ये मराठी Quotes, Massages, Whatsapp Status भेजकर करें नमन
Rajmata Jijau Punyatithi 2021 Photo Credit: File Image

Rajmata Jijau Punyatithi 2021 Images: जीजामाता, (राजमाता जिजाऊ) का जन्म 12 जनवरी 1598 में बुलढाणा जिले के सिंधखेड़ाजा में हुआ था. राजमाता जीजाऊ हिंदवी साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की मां थीं. आज यह स्थान न केवल एक ऐतिहासिक स्थान है, बल्कि एक पर्यटन स्थल भी है. उनका विवाह वेरुल गांव के मालोजी भोसले के पुत्र शाहजी भोसले से हुआ था. जीजाबाई ने पुणे जिले के जुन्नार शहर के पास शिवनेरी नामक किले में 1630 में शिवाजी महाराज को जन्म दिया. जीजाऊ ने राष्ट्रहित के लिए शिवाजी महाराज को तैयार किया. जिजाऊ शिवाजी महाराज 14 साल की उम्र में पुणे में रहने आए थे. जिजाऊ शिवाजी महाराज की पहली गुरु थीं. यह भी पढ़ें: Rajamata Jijabai Death Anniversary 2021 Messages: राजमाता जीजाबाई की पुण्यतिथि आज, इन WhatsApp Stickers, Quotes, HD Images के जरिए करें उन्हें नमन

शिवराय के स्वर्ण राज्याभिषेक को देखने के ठीक बारह दिन बाद, 1674 में उनका निधन हो गया. आज जिजाऊ की पुण्यतिथि के दिन उनकी वीरता और आदर्श की गाथा को आने वाली पीढ़ी को बताना जरूरी है. आज उनकी पुण्यतिथि पर अपने दोस्तों और परिवार को नीचे दिए गए कोट्स, मैसेजेस और विशेज भेजकर उनका नमन करें.

Rajmata Jijau Punyatithi 2021 Photo Credit: File Image
Rajmata Jijau Punyatithi 2021 Photo Credit: File Image
Rajmata Jijau Punyatithi 2021 Photo Credit: File Image
Rajmata Jijau Punyatithi 2021 Photo Credit: File Image
Rajmata Jijau Punyatithi 2021 Photo Credit: File Image

राजमाता जीजाऊ दृढ़ चरित्र और विश्वास की दृढ़ निश्चयी और उग्र महिला थीं. उनके आठ बच्चे थे छह बेटियां और दो बेटे. उसके सबसे बड़े बेटे को अफजल खान ने मार डाला, जिसका शिवाजी ने बदला लिया था. पति के निधन के बाद राजमाता जीजाऊ पुणे (तब पूना) चली गईं. शिवाजी 1666 में अपनी मां राजमाता जिजाऊ को राज्य के मामलों का प्रबंधन करने के लिए छोड़कर आगरा के लिए रवाना हुए. शिवाजी महाराज ने अपनी सभी उपलब्धियों का श्रेय राजमाता जीजाऊ को दिया.