Rajamata Jijabai Punyatithi 2025: राजमाता जिजाऊ को इन हिंदी Messages, Quotes, Images के जरिए करें नमन
अपने पुत्र शिवाजी महाराज को एक कुशल योद्धा बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली राजामाता जीजाबाई की पुण्यतिथि हर साल 17 जून को मनाई जाती है. राजमाता जीजाबाई महाराष्ट्र के इतिहास की ऐसी वीरांगना रही हैं, जिन्होंने अपने पुत्र शिवाजी महाराज को छत्रपति बनाने और मराठा साम्राज्य की स्थापना के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया.