Promise Day 2024 Messages in Hindi: दुनिया भर के कपल्स इन दिनों प्यार के सप्ताह यानी वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) का जश्न मना रहे हैं. 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day) मनाए जाने के बाद आज (11 फरवरी 2024) दुनिया भर के कपल्स प्रॉमिस डे (Promise Day) सेलिब्रेट कर रहे हैं. प्रॉमिस डे यानी प्यार भरे रिश्ते में हमेशा साथ निभाने का वादा करना, इसलिए इस दिन जो कपल्स प्यार में होते हैं वो एक-दूसरे से प्यार का इजहार करने के साथ ही जिंदगी भर साथ निभाने का वादा भी करते हैं. 11 फरवरी के इस खास दिन प्यार करने वाले अपने पार्टनर के सामने प्यार की कसमें खाने के साथ ही उन्हें यह एहसास भी दिलाते हैं कि वो उनके साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताना चाहते हैं. अगर आप किसी के साथ रिश्ते में हैं या फिर पहली बार वैलेंटाइन वीक मना रहे हैं तो प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत वादा करके अपने रिश्ते को और भी खूबसूरत बना सकते हैं.
वैलेंटाइन वीक के हर दिन को स्पेशल बनाने के लिए कपल्स गिफ्ट्स का सहारा लेते हैं. प्रॉमिस डे पर गिफ्ट के साथ प्यार भरे शुभकामना संदेशों के जरिए भी अपने पार्टनर से प्यार का खूबसूरत वादा किया जा सकता है. इस खास अवसर पर आप इन रोमांटिक हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और एचडी इमेजेस को शेयर करके अपने प्यार को हैप्पी प्रॉमिस डे विश कर सकते हैं.
1- आंखें खुले तो चेहरा मेरे प्यार का हो,
आंखें बंद हो तो सपना मेरे यार का हो,
मैं जी लूंगा सिर्फ उस एक पल में,
बस इतना प्रॉमिस कर दो कि,
मेरी हर सांस पर हक सिर्फ आपका हो.
हैप्पी प्रॉमिस डे
2- मन-ही-मन करते हो बातें,
दिल की हर बात कह जाते हो,
एक बार तो अपनी बाहों में ले लो हमें,
बस यही कहते-कहते हर बार रुक जाते हो.
हैप्पी प्रॉमिस डे
3- सुना है वो जाते हुए कह गए कि,
अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे,
कोई कह दे उनसे वो वादा कर लें,
हम जिंदगी भर के लिए सो जाएंगे.
हैप्पी प्रॉमिस डे
4- वादा ना करो अगर तुम निभा ना सको,
चाहो ना उसको जिसे तुम पा ना सको,
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते हैं,
पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको.
हैप्पी प्रॉमिस डे
5- तुम उदास-उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
प्रॉमिस है तुमसे मैं जिंदगी गिरवी रख सकता हूं,
बस तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की...
हैप्पी प्रॉमिस डे
आपको बता दें कि वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है, उसके बाद 8 फरवरी को प्रपोज डे, 9 फरवरी को चॉकलेट डे और 10 फरवरी को टेडी डे मनाए जाने के बाद 11 फरवरी को प्रॉमिस डे सेलिब्रेट किया जाता है. प्रॉमिस डे उन लोगों के लिए स्पेशल दिन है, जो अपने प्यार के साथ जीवन बिताना चाहते हैं और वादे के जरिए उन्हें इसका भरोसा दिलाना चाहते हैं. इस दिन प्यार में हमेशा साथ देने के वादा करके कपल्स अपने रिश्ते को अटूट बना सकते हैं.