Pradosh Vrat In Year 2021: भगवान शिव (Lord Shiva) के उपासकों के लिए सोमवार के अलावा श्रावण का महीना बेहद खास होता है. इसके अलावा हर महीने की त्रयोदशी तिथि (Trayodashi Tithi) को भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना का विधान है. हिंदू धर्म में किए जाने वाले कई महत्वपूर्ण व्रतों में प्रदोष (Pradosh Vrat) यानी त्रयोदशी के व्रत का विशेष महत्व बताया जाता है. मान्यता है कि प्रदोष व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करने से सभी पापों का नाश होता है और मृत्यु के पश्चात मोक्ष की प्राप्ति होती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर महीने की त्रयोदषी तिथि को प्रदोष व्रत किया जाता है. हर महीने में शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा की जाती है. सोमवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को सोम प्रदोषम या चंद्र प्रदोषम भी कहा जाता है. मंगलवार को आने वाले प्रदोष को भौम प्रदोष कहा जाता है, जबकि शनिवार को आने वाले प्रदोष को शनि प्रदोष व्रत कहा जाता है.
अगर आप नए साल यानी 2021 में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना के लिए प्रदोष व्रत करने की सोच रहे हैं तो आपको इसकी तिथियों के बारे में पता होना चाहिए. हम आपके लिए लेकर आए हैं साल 2021 में पड़ने वाले प्रदोष व्रत की तिथियों की पूरी लिस्ट… चलिए नजर डालते हैं साल 2021 के प्रदोष व्रतों की तिथियों पर… यह भी पढ़ें: Ekadashi Vrat In Year 2021: साल 2021 में कब-कब पड़ रहे हैं एकादशी व्रत, जानें भगवान विष्णु की सबसे प्रिय तिथियों की पूरी लिस्ट
साल 2021 में पड़ने वाले प्रदोष व्रत
11 जनवरी 2021 (सोमवार)- सोम प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
26 जनवरी 2021 (मंगलवार)- भौम प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)
09 फरवरी 2021 (मंगलवार)- भौम प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
25 फरवरी 2021 (गुरुवार)- प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)
11 मार्च 2021 (गुरुवार)- प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
26 मार्च 2021 (शुक्रवार)- प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)
09 अप्रैल 2021 (शुक्रवार)- प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
25 अप्रैल 2021 (रविवार)- प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)
09 मई 2020 (रविवार)- प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
24 मई 2020 (सोमवार)- सोम प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)
08 जून 2021 (मंगलवार)- भौम प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
23 जून 2021 (बुधवार)- प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)
07 जुलाई 2021 (बुधवार)- प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
22 जुलाई 2021 (गुरुवार)- प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)
06 अगस्त 2021 (शुक्रवार)- प्रदोष व्रत (कृ)
20 अगस्त 2021 (शुक्रवार)- प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)
05 सितंबर 2021 (रविवार)- प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
18 सितंबर 2021 (शनिवार)- शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)
04 अक्टूबर 2021 (सोमवार)- सोम प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
18 अक्टूबर 2021 (सोमवार)- सोम प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)
03 नवंबर 2021 (बुधवार)- प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
17 नवंबर 2021 (बुधवार)- प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)
02 दिसंबर 2021 (गुरुवार)- प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
16 दिसंबर 2021 (गुरुवार)- प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)
गौरतलब है कि रविवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत से अच्छी सेहत और लंबी उम्र का वरदान मिलता है, जबकि सोमवार को पड़ने वाले सोम प्रदोष व्रत से समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं. मंगलवार को पड़ने वाला प्रदोष व्रत बीमारियों से राहत दिलाता है. बुधवार को प्रदोष व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं और इच्छाएं पूरी होती हैं. बृहस्पतिवार का प्रदोष व्रत दुश्मनों से छुटकारा दिलाता है, जबकि शुक्रवार का प्रदोष व्रत वैवाहिक जीवन में खुशहाली और सौभाग्य का कारक होता है. शनिवार को प्रदोष व्रत करने से संतान प्राप्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है.