Dev Deepawali 2020 Mehndi Design: देव दीपावली के शुभ पर्व पर अपने हाथों और पैरों पर रचाएं मेहंदी, देखें लेटेस्ट डिज़ाइन्स
हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को देव दिवाली का पर्व मनाया जाता है, जिसे देव दीपावली भी कहते हैं. देशभर में देव दिवाली का त्योहार इस साल 29 नवंबर 2020 को मनाया जाएगा. हिंदू मान्यता के अनुसार महिलाओं के श्रृंगार में मेहंदी बहुत शुभ माना जाता है, इसलिए सभी मंगल कार्यों में महिलाएं अपने हाथों व पैरों पर मेहंदी रचाती हैं. देखे लेटेस्ट डिज़ाइन्स...
Dev Deepawali 2020 Mehndi Design: हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को देव दिवाली (Dev Diwali) का पर्व मनाया जाता है, जिसे देव दीपावली (Dev Deepawali) भी कहते हैं. देशभर में देव दिवाली का त्योहार इस साल 29 नवंबर 2020 को मनाया जाएगा. दिवाली के 15 दिन और देव उठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) के 4 दिन बाद 'देव दीपावली' का यह त्यौहार मनाया जाता है. देव दिवाली के पर्व को गंगा घाटों (Ganga Ghat) पर बड़े दिव्य तरीके से मनाया जाता है. देव दिवाली उत्तर प्रदेश के शहर काशी में बड़ी धूमधाम और भव्य तरीके से मनाई जाती है. इस दिन मंदिरों में भगवानों की प्रतिमा के आगे दीये जलाए जाते हैं. वाराणसी में देव दिवाली के लिए बहुत बड़ा आयोजन किया जाता है. सभी श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाते हैं और दीपदान (Deepdan) करते हैं. काशी के 84 घाटों पर शाम के समय बड़ी संख्या में दीये जलाए जाते हैं. इस दिन यह नजारा देखते बनता है.
वहीं देव दीपावली के इस शुभ पर्व को महिलाएं बड़ी ही आस्था और विश्वास के साथ मनाती हैं. महिलाएं इस पर्व के लिए पारंपरिक रूप से तैयार होती है, अपना साज-श्रृंगार करती है. लेकिन इन सबके के पहले वो अपने सथो और पैरों में मेहंदी रचाती हैं. महिलाएं किसी भी उत्सव को खास बनाने और उसकी शुभता को बढ़ाने के लिए मेहंदी रचाती हैं. ऐसे ही देव दीपावली के इस पावन अवसर पर आज हम आपके लिए मेहंदी की कुछ खास, लेटेस्ट और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स लाए हैं, जिन्हें आप खुद से लगा सकती हैं या किसी और की सहायता भी ले सकती है.
देखे लेटेस्ट और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स:
बेक हैंड लेटेस्ट मेहंदी डिज़ाइन: इस डिज़ाइन को आप अपने हाथों के पीछे की ओर लगा सकती है. यह एक सिंपल और लेटेस्ट मेहंदी डिज़ाइन है. यह डिज़ाइन कलाई तक लगाई गयी है.
इंडो-अरेबिक प्लाम मेहंदी डिज़ाइन: यह मेहंदी डिज़ाइन महिलायें अपने हथेली में रचा सकती है. इससे समय भी बचेगा और हाथों की खूबसूरती भी बढ़ेगी.
ब्राइडल मेहंदी डिज़ाइन: यह एक दुल्हन मेहंदी डिज़ाइन है. यह महिलाएं अपने पुरे हाथों में लगा सकती हैं.
ब्रेसलेट मेहंदी डिज़ाइन: यह मेहंदी डिज़ाइन एक ब्रेसलेट पैटर्न में हैं, जिसे महिलाएं अपने हथेली में रचा सकती हैं.
खूबसूरत और आसान मेहंदी डिजाइन : जिन महिलाओं को ज्यादा देर तक मेहंदी लगाना पसंद नहीं होता है यह मेहंदी डिज़ाइन उनके लिए हैं. इसे आप आसानी से लगा भी सकती है, समय भी बचेगा और दिखने में आकर्षक भी है.
फिंगर मेहंदी डिज़ाइन: यहां आपको अपने हाथों की उँगलियों के लिए कुछ खास और आकर्षक डिज़ाइन देखने मिलेंगे, जिसे आप अपने उंगलियों पर बिना जायदा समय बर्बाद किए रचा सकती हैं.
फैशनेबल पैर मेहंदी डिजाइन: यह मेहंदी डिज़ाइन जितनी देखने में खुबसूरत है उतनी लगाने में आसान. पैर की उँगलियों के लिए आकर्षक मेहंदी डिज़ाइन.
सिंपल पैर मेहंदी डिज़ाइन: आप इस डिज़ाइन को बनाने के लिए अपने हाथों की उंगलियों का इस्तेमाल कर सकती है. समय बचाने के लिए सबसे बेहतरीन मेहंदी डिज़ाइन.
सरल पैर मेहंदी डिजाइन: इस मेहंदी को आप महिलाएं अपने पैरों के उपर तक लगा सकती हैं. यह एक आसान, सिंपल और खुबसूरत मेहंदी डिज़ाइन हैं.
हिंदू मान्यता के अनुसार महिलाओं के श्रृंगार में मेहंदी बहुत शुभ माना जाता है, इसलिए सभी मंगल कार्यों में महिलाएं अपने हाथों व पैरों पर मेहंदी रचाती हैं. देव दीपावली पर्व को लेकर ऐसी भी मान्यता है कि दीपदान करना बहुत शुभ होता है, इस दिन मिट्टी के दीपक जलाने से भगवान विष्णु की खास कृपा मिलती है. घर में धन, यश और कीर्ति आती है. इसीलिए इस दिन लोग विष्णु जी का ध्यान लगाते हुए मंदिर, पीपल, चौराहे या नदी किनारे बड़ा दिया जलाते हैं.